कृषि मंडी में रखी मल्टी क्रोप,ग्रेडिंग क्लीनिंग सोर्टिंग मशीन के लिए किसान मोर्चा ने सौंपा ज्ञापन
X
By - Bhilwara Halchal |16 Sept 2022 12:14 PM IST
भीलवाडा | भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तेजेंद्र गुर्जर ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी से मिलकर केन्द्र सरकार द्वारा आवंटित कृषि मंडी में विगत कई महीनो से कबाड़ में रखी नयी मल्टी क्रोप,ग्रेडिंग क्लीनिंग सोर्टिंग मशीन को अतिशीघ्र जल्दी चालू करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने ज्ञापन के बारे में बताया कि किसान मोर्चा के द्वारा विगत डेढ़ साल में कई बार धरना प्रदर्शन ज्ञापन देकर मशीन को चालू करवाने के प्रयास किए परंतु मंडी प्रशासन ने हमेशा टालमटोल की व मशीन को अभी तक चालू नही किया है,इस पर केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी ने उच्च अधिकारियों से बात करते हुए मशीन को जल्द सुचारु रूप से चालू करवाने व किसानो को लाभ पहुँचाने के लिए आशस्वत किया ।
Next Story