विजेता टीमों को किट वितरित
X
By - Bhilwara Halchal |17 Sept 2023 5:11 PM IST
निम्बाहेड़ा। बड़ोली माधोसिंह चौराहा के समीप स्थित नगर के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल में 19 वर्षीय छात्र एवं 17 वर्षीय छात्र जिला स्तरीय विजेता टीमों का सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना के विशेष प्रतिनिधि एवं जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष पूरण आंजना, नगरपालिका अध्यक्ष सुभाष शारदा, जिला फुटबाल संघ के कोषाध्यक्ष पार्षद मनोज पारख के सानिध्य में सम्मान किया गया। इस मौके पर आंजना द्वारा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने वाली 19 वर्षीय व 17 वर्षीय छात्राओं को स्पोट्र्स किट प्रदान की गई। मॉडल स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल सोमाणी ने बताया कि इस अवसर पर जिला फुटबाल संघ सचिव फैसल खान, टीम प्रभारी पूरण राज सिंह झाला, मंजू बालोटिया, मंजू तेली, प्रशिक्षक सोहन भाटी सहित टीमों के खिलाड़ी उपस्थित थे।
Next Story