अफीम नीति को लेकर 14 सितंबर को दिल्ली जाएंगे कियान 

अफीम नीति को लेकर 14 सितंबर को दिल्ली जाएंगे कियान 
X

चित्तौडगढ। अफीम खेती से जुड़े किसान और प्रतिनिधि चित्तौडगढ़़ कलेक्टरी पर 14 सितंबर को धरना प्रदर्शन कर भारत सरकार के नाम कलेक्टर को ज्ञापन देंगे और ट्रेन से किसानों का प्रतिनिधिमंडल दिल्ली कूच करेगा। 15 सितंबर को जंतर मंतर पर 1 दिन का सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर देश व किसान हित में अफीम खेती की नीति का सुझाव प्रेषित कर ज्ञापन देंगे।

Next Story