लेबर कॉलोनी में चाकूबाजी, युवक घायल, हमलावर फरार , लेन-देन बताया जा रहा है हमले का कारण

लेबर कॉलोनी में चाकूबाजी, युवक घायल, हमलावर फरार , लेन-देन बताया जा रहा है हमले का कारण
X

 भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के लेबर कॉलोनी इलाके में मंगलवार की रात चाकूबाजी की घटना सामने आई है । यहां पटेल नगर के एक युवक को दूसरे युवक ने चाकू मार दिया।  गंभीर रूप से घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । वहीं हमलावर मौके से फरार हो गया। विवाद का कारण उधार दिये रुपयों व ब्याज राशि के लेन-देन रहा, बताया जा रहा है। वास्तविकता पीडि़त के बयान सामने आने पर ही पता चल पायेगी। 
महात्मा गांधी अस्पताल चौकी व प्रताप नगर थाना सूत्रों प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बताया कि  पटेल नगर निवासी सुनील 25 पुत्र हरिराम रावल ने राहुल उर्फ जसवंत को 10 हजार रुपये उधार दिये थे। इस राशि व उस पर ब्याज को लेकर राहुल व सुनील के बीच लेबर कॉलोनी में झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ जाने से राहुल ने सुनील पर चाकू से हमला कर दिया। इससे वह लहूलुहान होकर वहीं गिर पड़ा। उधर, चाकूबाजी की घटना से कॉलोनी के बाशिेदें सहम उठे। सूचना पर प्रतापनगर थाने से सब इंस्पेक्टर राधा अहीर, एएसआई राधाकृष्ण व दीवान शंभुलाल जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने लेबर कॉलोनी में वारदातस्थल के आस-पास के लोगों से पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि वास्तविक घटना पीडि़त के बयान या परिजनों की रिपोर्ट से सामने आ पायेंगे। समाचार लिखे जाने तक एफआईआर दर्ज नहीं हो सकी।  

Next Story