प्रभात फेरी में चाकू बाजी, युवक की मौत

प्रभात फेरी में चाकू बाजी, युवक की मौत
X

इंदौर कैलाश सिंह सिसोदिया।
इन्दौर में रंजीत हनुमान मंदिर प्रभात फेरी में धक्का मुक्की को लेकर युवकों में हुए विवाद के दौरान चाकूबाजी की घटना में 
एक युवक की मोत हो गयी। वह युवक दोस्तो के साथ फेरी में आया था.  अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र पुलिस के अनुसार युवक का नाम शुभम रघुवंशी बताया गया. प्रभात फेरी में सुबह करीब 7 बजे यह घटना हुयी। धक्का मुक्की को लेकर विवाद बताया गया. उल्लेखनीय है की लगभग 3 लाख से अधिक की भीड़ प्रभात फेरी में शामिल थी।

Next Story