कार का माइलेज कैसे बढ़ा सकते हैं ,जाने
कभी-कभी ऐसा होता है कि किसी तकनीकी खामी की वजह से आपकी कार का माइलेज अच्छा नहीं होता. लेकिन कार का माइलेज ख़राब होने की सबसे बड़ी वजह कंपनी के मानकों को फॉलो नहीं करना होता है. हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप अपनी कार से कैसे बेहतर माइलेज ले सकते हैं.
ऑथराइज़्ड सेंटर से सर्विस: अकसरकर लोग समय न होने की वजह से या कुछ पैसों की बचत की वजह से कार की सर्विस बाहर से करवा लेते हैं. बाहर कार का प्रॉपर चेकअप नहीं हो पता और लोकल सामान पड़ने से इंजन अच्छे से रेस्पोंस नहीं देता और माइलेज कम हो जाता है.
समय पर सर्विस: सभी कार कंपनी अपनी कार के साथ एक रूल्स बुक भी देती है. जिसमें कार की सर्विस से जुड़े नियम लिखे रहते हैं. हालांकि उन्हें फॉलो करने वालों की संख्या न के बराबर होती है जो कि गलत है. आपको अपनी कार की सर्विस रूल्स बुक में लिखे तय समय के अनुसार ही करानी चाहिए.
हमेशा कंपनी का सामान लें: कार की सर्विस करवाते समय या कभी-भी कार का कोई सामान बदलवाना पड़े तो लोकल सामान से दूर रहें. हमेशा कंपनी का सामान ही डलवाएं. ताकि आपको बेहतर रिजल्ट्स मिल सके.
ओवर लोडिंग: कार एक मशीन है और मशीन की एक छमता होती है. इसलिए कार में तय मानकों के अनुसार ही लोगों को बिठाना चाहिए और गैर-जरूरी सामान कार में नहीं रखना चाहिए.
स्पीड कम ज्यादा न करें: यात्रा करते वक्त कार की स्पीड बार-बार कम ज्यादा नहीं करनी चाहिए. कार को एक नियत और नियंत्रित स्पीड में ही चलाना चाहिए.
क्लच का सही प्रयोग: कार ड्राइव करते वक्त क्लच का कम से कम और सही वक्त पर प्रयोग करना चाहिए. बार-बार क्लच दबाने से फ्यूल कंजप्शन बढ़ जाता है.
टायर प्रेसर: टायर में हवा का विशेष ध्यान रखना चाहिए. हवा कम ज्यादा होने से इंजन पर दबाब पड़ता है और कार का माइलेज कम हो जाता है.