जाने 23 अप्रैल का राशिफल

मेष
फिटनेस के लिए कुछ नया ट्राई कर सकते हैं। किसी लुभावनी स्कीम के चक्कर में न पड़े। वर्कफ्रंट पर मजबूती से अपनी बात रखेंगे। फैमिली मैंबर्स के साथ बहस होने के संकेत हैं। थकान रहेगी, ऊर्जा की कमी महसूस करेंगे। प्रॉपर्टी संबंधी विवाद परेशान कर सकता है।
लकी नंबर : 4, लकी कलर : येलो
वृष
व्यस्तता के बावजूद वर्कआउट जारी रखेंगे। आर्थिक स्तर पर मजबूती आने की उम्मीद है। आपके किसी काम का पेमेंट फंस सकता है। घर के सदस्यों को आपसे कुछ अपेक्षा रहेगी। रिलेटिव को लाने या छोड़ने जाना पड़ेगा। नए घर में शिफ्ट होंगे,एक्साइटेड रहेंगे।
लकी नंबर : 17, लकी कलर : ग्रीन
मिथुन
सेहत के मामले में लापरवाही भारी पड़ेगी। सतर्कता के कारण पैसे का नुकसान बचा लेंगे। जॉब बदल सकते हैं,अच्छा ऑफर मिलेगा। किसी करीबी की शादी में शामिल हो सकते हैं। ट्रैवल के दौरान किसी की अच्छी कंपनी मिलेगी। शादीशुदा जींदगी में प्यार और खुशियां बढेगी।
लकी नंबर : 2, लकी कलर : क्रीम
कर्क
जिम ज्वाइन करने को लेकर दुविधा रहेगी। आमदनी का नया जरिया मिलने वाला है। प्रोफेशनल लेवल पर शानदार प्रदर्शन रहेगा। पारिवारिक शांति के लिए शांत रहना सीखें। ड्राइव करते समय केयरफुल रहना जरुरी है। प्रॉपर्टी डील में पेपर को ठीक से जांचना होगा। आपसी संबंध में प्रगाढता बढ़ने की उम्मीद है।
लकी नंबर : 3, लकी कलर : लाइट रेड
सिंह
हेल्थ को ध्यान में रखते हुए लाइफस्टाइल बदलेंगे। फैमिली फंक्शन को लेकर व्यस्तता बढ़ने वाली है। फिजूलखर्ची रोककर बचत पर जोर दे सकते हैं। प्रोफेशनल क्षेत्र में किसी को हल्के में लेना ठीक नहीं। फन लवर किसी एडवेंचर ट्रिप के लिए जा सकते हैं। ड्रीम हाउस खरीदने का वक्त आ गया है,तैयार रहें।
लकी नंबर : 5, लकी कलर : डार्क ग्रे
कन्या
अपनी मेहनत से फिट और एनर्जेटिक रहेंगे। बैंक बैलेंस मजबूत रखने का प्रयास करेंगे। वर्कफ्रंट पर किसी काम को टालना ठीक नहीं। घरेलू माहौल से संतुष्ट रहेंगे,उत्साह बढ़ेगा। ट्रिप पर जाने के लिए छुट्टी मिल जाएगी। पसंद की जगह पर एडमिशन मिल जाएगा। पार्टनर से ज्यादा अपेक्षा रखना मायूस करेगा।
लकी नंबर : 3, लकी कलर : लाइट पिंक
तुला
सेहत के लेवल पर उतार चढ़ाव लगा रहेगा। दूसरों को खुश करने के लिए कुछ भी करेंगे। लापरवाही के कारण कोई डील गंवा सकते हैं। विदेश में काम या रिलेशन बनने वाला है। दोस्तों के लिए गेटटुगेदरअरेंज कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को स्कॉलरशिप मिलने की उम्मीद है। साथीके लिए वक्त निकालना टफ होगा।
लकी नंबर : 5, लकी कलर : ब्लू
वृश्चिक
खान पान का नियंत्रण रहेगा,सेहत ठीक होगी। आज वर्कफ्रंट पर कुछ नया करने से बचें। बच्चे पर गर्व करने का मौका मिलने वाला है। सड़क पर लापरवाही करने से बचें,मंहगा पड़ेगा। रियल स्टेट एजेंट के लिए अच्छा समय रहेगा। नवविवाहित जोड़े एक दूसरे के साथ अच्छा समय बिताएंगे I
लकी नंबर : 9, लकी कलर : रेड
धनु
सेहत के मामले में किसी तरह की अति से बचें। बिज़नेस पर्सन कोई बड़ी डील कर सकते हैं। घर में शांति और प्रेम बनाए रखने का प्रयास करेंगे। आज आपको ट्रैवल करने से बचना चाहिए। पढ़ाई के मामले में थोड़े डिस्ट्रेक्ट रहने वाले हैं। सिंगल्स को अपना परफेक्ट मैच मिल जाएगा।
लकी नंबर : 15, लकी कलर: पर्पल
मकर
डेली रुटीन में एक्सरसाइज शामिल कर सकते हैं। घरेलू खर्चे को कम रखने का प्रयास करने वाले हैं। प्रोफेशनल क्षेत्र में हुए बदलाव फेवरेबल रहेंगे। पीसफूल फैमिली लाइफ का सपना पूरा होगा। ट्रिप प्लानिंग में थोड़ा परिवर्तन होने के संकेत हैं। बच्चे कीएकेडमिकउपलब्धि से उत्साहित रहेंगे।
लकी नंबर : 17, लकी कलर : ऑरेंज
कुम्भ
हेल्थ के मामले में आप खुशनसीब रहेंगे। आपके लिए सेविंग जरुरी है,प्रयास करें। प्रोफेशनल क्षेत्र में आपकी डिमांड बढे़गी। घरेलू जिम्मेदारी का बोझ थका सकता है। फ्रेंड्स ग्रुप में ट्रिप पर जाने की उम्मीद है। जीवनसाथी को वक्त देने का प्रयास करेंगे।
लकी नंबर : 1, लकी कलर : व्हाइट
मीन
एक्टिव लाइफ और परफेक्ट डाइट से फिट रहेंगे। आर्थिक स्तर पर अप्स एन्ड डाउन लगा रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी डिमांड बढ़ने की उम्मीद है। अपने बड़े बुजुर्ग के लिए वक्त निकाल सकते हैं। बजट में फिट होने वाला टूर पैकेज मिल जाएगा। घर के रेनोवेशन का प्लान कर सकते हैं। बोरिंग मैरिड लाइफ में रंग भरने का प्रयास करेंगे।
लकी नंबर : 3, लकी कलर : ब्राउन
