जाने 16 मार्च का राशिफल

मेष: आम सितारा मजबूत जो सरकारी कामों में आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, शत्रु कमजोर तथा तेजहीन रहेंगे, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा।
वृष: किसी स्कीम में पेशकदमी होने के कारण आपकी कोई समस्या हल हो सकती है, वैसे आप हर तरह से हावी-प्रभावी विजयी रहेंगे।
मिथुन: सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, खान-पान संभल-संभाल कर करना चाहिए, सफर भी न करना सही रहेगा, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।
कर्क : व्यापारिक तथा कामकाजी दशा संतोषजनक, आम तौर पर सफलता साथ देगी, घरेलू फ्रंट पर मधुरता, तालमेल सहयोग बना रहेगा।
सिंह : शत्रु उभर सिमट कर आपको नुक्सान पहुंचाने के लिए यत्नशील रहेंगे, इसलिए आपको हरदम सावधान तथा अटैंटिव रहना ठीक रहेगा।
कन्या: संतान के सॉफ्ट सपोर्टिव रुख के कारण आपकी कोई फैमिली समस्या हल होने के करीब पहुंच सकती है, इज्जत-मान की प्राप्ति।
तुला: कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए आपके यत्न अच्छा रिजल्ट दे सकते हैं, बड़े लोग मेहरबान तथा सपोर्टिव रहेंगे।
वृश्चिक: जरूरत पड़ने तथा मांग करने पर बड़े लोगों से सहयोग मिलेगा, शत्रु भी आपके समक्ष ठहरने की हिम्मत न बंटोर सकेंगे।
धनु: लोहा, लोहा मशीनरी, सरिया, लोहा तथा स्टील से बने सामान का कारोबार करने वालों को अपने काम में भरपूर लाभ मिलेगा।
मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर शीत वस्तुएं कम इस्तेमाल करें।
कुम्भ: ध्यान रखें कि उलझनों, मुश्किलों के कारण आपकी बनी बनाई प्लानिंग न उखड़ बिगड़ जाए, सफर भी न करें।
मीन: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा आम तौर पर कदम बढ़त की तरफ रखने वाला, मन पर पॉजिटिव-सात्विक सोच प्रभावी रहेगी।
