boltBREAKING NEWS
  •   दिन भर की  न्यूज़ देखने के लिए भीलवाड़ा हलचल यूट्यूब चैनल लाइक और सब्सक्राइब करें।
  •  भीलवाड़ा हलचल न्यूज़ पोर्टल डाउनलोड करें भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे विजय गढवाल  6377364129 advt. [email protected] समाचार  प्रेम कुमार गढ़वाल  [email protected] व्हाट्सएप 7737741455 मेल [email protected]   8 लाख+ पाठक आज की हर खबर bhilwarahalchal.com  

पेट्रोल और डीजल का दाम जानें आपके शहर में क्या है रेट

  पेट्रोल और डीजल का दाम जानें आपके शहर में क्या है रेट

ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने गुरुवार, 22 सितंबर के लिए  पेट्रोल और डीजल की नई कीमतें जारी कर दी हैं. पेट्रोल-डीजल के दाम में आज भी किसी तरह का कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का भाव 96.72 रुपए प्रति लीटर है. आर्थिक राजधानी मुंबई में एक लीटर पेट्रोल का भाव 106.35 रुपए, कोलकाता में 106.03 रुपए और चेन्नई में 102.63 रुपए है.

वहीं, दिल्ली में एक लीटर डीजल का भाव  89.62 रुपए, मुंबई में 94.28 रुपए, कोलकाता में 92.76 रुपए और चेन्नई में 94.24 रुपए. आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल और डीजल  सबसे ज्यादा महंगा है. अगर आप अपने शहर में पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें देखना चाहते हैं  आपको बता दें कि पेट्रोल और डीजल के भाव में आखिरी बार 22 मई को बदलाव हुआ था, जब वित्त मंत्री ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया था. 21 मई को पेट्रोल पर प्रति लीटर 8 रुपए और डीजल पर प्रति लीटर 6 रुपए की एक्साइज ड्यूटी कटौती का ऐलान किया गया था. इस कटौती के बाद दिल्ली में पेट्रोल प्रति लीटर 8.69 रुपया और डीजल 7.05 रुपया सस्ता हो गया था.

कहां पहुंचे आपके शहर में तेल के दाम?

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल की मौजूदा कीमतें 

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 96.72 89.62
मुंबई 106.35 94.28
कोलकाता 106.03 92.76
चेन्नई 102.63 94.24
लखनऊ 96.57 89.76
जयपुर 108.48 93.72
भोपाल 108.65 93.90
बैंगलुरू 101.94 87.89
शिमला 97.30 83.22

पेट्रोल पर कितना टैक्स लगता है?

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में अभी 1 लीटर पेट्रोल का भाव 96.72 रुपया है. इसमें बेस प्राइस 57.13 रुपया. किराया 20 पैसे प्रति लीटर है. एक्साइज ड्यूटी 19.90 रुपए और वैट 15.71 रुपए प्रति लीटर है. डीलर कमीशन 3.78 रुपए प्रति लीटर है. टैक्स का यह रेट इंडियन ऑयल की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक 15 जून 2022 के आधार पर है.

आपको बता दें कि तेल कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है, क्योंकि रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी तेल का नुकसान हुआ है, जिससे व्यापारियों को सप्लाई में कटौती करनी पड़ी है. इसके साथ तेल की कमजोर डिमांड की वजह से चिंताएं भी बनी हुईं हैं. युद्ध के बाद से भारत ने तीन महीने में रूस से 5.1 अरब डॉलर का पेट्रोलियम आयात किया है. आपको जानकर हैरानी होगी कि ये पहले के मुकाबले 3 गुना ज्यादा है.