boltBREAKING NEWS
  •  
  • भीलवाड़ा हलचल न्यूज APP पर विज्ञापन के लिए सम्पर्क करे
  • विजय गढवाल  6377364129
  • advt. [email protected] समाचार 
  • प्रेम कुमार गढ़वाल 9413376078
  • व्हाट्सएप 7737741455
  • मेल [email protected]  7 लाख+ पाठक
  •  

जाने आज का  राशिफल

जाने आज का  राशिफल

मेष: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी कोशिशें अच्छा रिजल्ट देंगी, किसी रुके पड़े कारोबारी काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा।

वृष: अर्थ तथा कारोबारी दशा बेहतर, कामकाजी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग भी बेहतर नतीजा दे सकती है, मूड में खुशदिली बढ़ेगी।

मिथुन: सितारा खर्चों को बढ़ाने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला, ध्यान रखें कि लापरवाही के कारण आपका कोई काम न उलझ जाए।

कर्क : टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, फोटोग्राफी, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, टूरिज्म, कंसल्टेंसी का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।

सिंह : किसी अफसर के सॉफ्ट रुख के कारण कोई सरकारी समस्या शांत हो सकती है, तेज प्रभाव, दबदबा, पैठ बढ़ेगी।

कन्या: किसी पेंडिंग पड़ी प्लानिंग को आगे बढ़ाने के लिए समय अच्छा, शुभ कामों में ध्यान, वैसे हर तरह से बेहतरी होगी।

तुला:  शीत वस्तुओं को कम इस्तेमाल करें, क्योंकि सितारा पेट के लिए कमजोर है, मौसम के एक्सपोजर से भी बचाव रखना जरूरी।

वृश्चिक: व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति कंसिडरेट रहेंगे।

धनु: मनोबल में टूटन का असर रहेगा, इसलिए आपको किसी भी यत्न को उसके टारगेट तक पहुंचाने में मुश्किल महसूस होगी।

मकर: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, स्कीमें प्रोग्राम मेच्योर होंगे। मान-सम्मान की प्राप्ति, मन सफर के लिए राजी रहेगा। 

कुम्भ: सरकारी, गैर-सरकारी कामों में कदम बढ़त की तरफ, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।

मीन: मजबूत सितारा आपको हिम्मती, उत्साही रखेगा तथा मजबूत मनोबल के कारण आपको हर काम आसान दिखेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति, वैसे हर तरह से बेहतरी होगी।