कोचरिया पंचायत की टीम हॉकी पुरुष वर्ग में प्रथम

कोचरिया पंचायत की टीम हॉकी पुरुष वर्ग में प्रथम
X

भीलवाड़ा ।    सुवाणा ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल का आयोजन राजकीय माध्‍यमि‍क वि‍द्यालय सुवाणा में  किया गया। उसमे कोचरिया पंचायत की टीम ने हॉकी पुरुष वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया। फाइनल मुकाबले में कोचरिया ने सुवाणा को 2-0  गोल से परस्त किया। 

     ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अथिति सुवाणा प्रधान श्रीमती फूल कंवर, अध्यक्षता उपखंड अधिकारी हमीरगढ़ अंशुल आमेरिया, विशिष्ट अतिथि रतन लाल जी चौधरी ,पूर्व चेयरमैन भीलवाड़ा डेयरी , उपप्रधान श्याम लाल गुर्जर ,स्थानीय सरपंच  अमित चौधरी थे।

          स्थानीय विद्यालय के  शारीरिक शिक्षक  मदन मोहन जीनगर ने बताया की खिलाड़ियों ने अपना पूरा दमखम दिखाया इसी के परिणाम स्वरूप जीत हासिल की। जीत के कारण पूरी पंचायत में खुशी का माहोल है, सभी ग्रामवासियों ने खिलाड़ियों को बधाईयां दी एवम् मिठाई बांटी गई।

Next Story