कोली का आँल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में चयन

X
By - Bhilwara Halchal |26 Feb 2024 12:45 PM IST
भीलवाड़ा - मेवाड़ विश्वविद्यालय गंगरार चितोड़गढ का छात्र युगराज कोली दादाबाड़ी निवासी भीलवाड़ा का मेवाड़ विश्वविद्यालय की टीम में चयन हुआ है मेवाड़ यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स अधिकारी शांति लाल ने बताया कि आँल इंडिया यूनिवर्सिटी गतका प्रतियोगिता 08/03/24 से 11/03/24 तक लक्ष्मी नारायण कॉलेज ऑफ टेक्नोलॉजी, एलएनसीटी यूनिवर्सिटी भोपाल, मध्य प्रदेश मैं आयोजित होगी जिला गतका एसोसिएशन भीलवाड़ा कोषाध्यक्ष संजय चन्देरिया ने जानकारी दी है युगराज कोली विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेगा पहले भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रतिनिधित्व कर चुके है
Next Story