कृपलानी ने चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क अभियान की शुरुआत
निम्बाहेड़ा। राजस्थान विधानसभा आम चुनाव के लिए 25 नवम्बर को होने वाले मतदान से पूर्व निम्बाहेड़ा विधानसभा से भाजपा के जनप्रिय प्रत्याशी श्रीचंद कृपलानी ने शुक्रवार से अपने चुनाव प्रचार एवं जनसंपर्क अभियान की शुरुआत फाचर अहीरान ग्राम पंचायत से की।
भाजपा प्रत्याशी कृपलानी ने शुक्रवार को सर्वप्रथम फाचर अहिरान ग्राम पंचायत के अहीरपुरा, लक्ष्मीपुरा, रसूलपुरा एवं पीरखेड़ा ग्राम में जनसंपर्क किया। इस दौरान फाचर अहिरान के पूर्व सरपंच दिनेश अहीर, पूर्वी मण्डल ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष कैलाश डांगी, उपाध्यक्ष गणपत जाट, युवामोर्चा मण्डल अध्यक्ष शैलेश अहीर, राधेश्याम कोहली, किशन अहीर, दिलीप डांगी एवं लालचंद बैरवा सहित सैंकड़ों ग्रामीणों ने कृपलानी का भव्य स्वागत कर अपना समर्थन दिया। इस अवसर पर ग्राम लक्ष्मीपुरा के ग्रामीणों ने कृपलानी को फलों से तौल कर अपना जनसमर्थन देते हुए उन्हें विजयी बनाने का संकल्प लिया।
इसके पश्चात कृपलानी ने ग्राम पंचायत कारुंडा के पीपलिया ग्राम में जनसंपर्क किया। यहां भी माधुलाल जाट, पंस सदस्य प्रतिनिधि मेघराज जाट, सुनील जाट, बद्रीलाल डांगी, जगदीश डांगी, प्रभुलाल डांगी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने कृपलानी को फलों से तौला।
जनसंपर्क अभियान के इसी क्रम में कृपलानी ने भावलिया ग्राम पंचायत के रावलिया एवं रामाखेड़ा गांव में बाबूलाल भील, अम्बालाल गुर्जर, भोपराज गुर्जर, निमत्तलाल मेनारिया, मंगल गुर्जर, रतन गुर्जर एवं भैरूलाल गुर्जर के साथ ग्रामीणों से जनसंपर्क कर भारतीय जनता पार्टी के कमल निशान पर अधिकाधिक मतदान कर राजस्थान में विकासवादी सरकार बनवाने का मार्ग प्रशस्त करने का आव्हान किया। ग्राम पंचायत मांगरोल के मुरलिया एवं लालूखेड़ा गांव में पूर्व सरपंच अशोक जाट मांगरोल, अजीत मेघवाल, अमरचंद डांगी, सुरेन्द्र सिंह, नंदलाल डांगी, उदयलाल भील, शिवलाल गुर्जर, दलीचंद भील, नंदलाल भील, गोपाल गुर्जर, शौकीन गुर्जर एवं सुनील मेम्बर के साथ ग्रामीणों से जनसंपर्क किया।
अपने प्रथम दिन के जनसंपर्क के दौरान कृपलानी को ग्रामीण क्षेत्रों में कई बुजुर्गों ने भी विजय श्री का आशीर्वाद दिया। कृपलानी के साथ जनसंपर्क के दौरान भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष गब्बर सिंह अहीर, पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अशोक जाट एवं पूर्वी मण्डल मंत्री लोकेश जाट भी मौजूद रहे।
आज यहां करेंगे जनसंपर्क
भाजपा प्रत्याशी कृपलानी 4 नवम्बर, शनिवार को निम्बाहेड़ा-छोटीसादड़ी विधानसभा के निम्बाहेड़ा तहसील के आक्या, खैराबाद, भेरूखेड़ा, कानपुरा, नयाखेड़ा, कदमाली, घटेरा, नरसाखेड़ी, किशनपुरा, गुड़ाखेड़ा, साजनपुर, भांडी, बरवाड़ा, भगवानपुरा एवं ढोरिया गांवों का दौरा कर ग्रामीणों से जनसंपर्क करेंगे।