कृष्ण सुदर्शन सेवा संस्थान ने रचा इतिहास सर्व समाज सामुहिक विवाह में 28 जोड़ो का किया कन्यादान

कृष्ण सुदर्शन सेवा संस्थान ने रचा इतिहास सर्व समाज सामुहिक विवाह में 28 जोड़ो का किया कन्यादान
X

नाथद्वारा दर्पण। श्रीजी नगरी की उभरती हुई संस्था कृष्ण सुदर्शन सेवा संस्थान द्वारा सर्व समाज सामुहिक विवाह का भव्य आयोजन किया गया । इस आयोजन में 3 दिवसीय नानी बाई रो मायरो कथा का अदभुत सफल आयोजन किया। जिसके अगले दिन  गुरुवार को संस्था द्वारा सामुहिक विवाह का आयोजन हुआ। सामुहिक विवाह सम्मेलन में 28 जोड़ों का नामांकन हुआ और एक तुलसी विवाह हुआ । सभी वर वधु रिसाला चौक में एकत्रित हुए और सजी संवरी गाड़ियों में बैठ कर बैंड बाजा, डीजे की धुन पर नगर भ्रमण पर निकली। कृष्ण सुदर्शन सेवा संस्थान संस्थापक रीता चौधरी भगवान कृष्ण की प्रतिमा को दूल्हे का श्रृंगार कर के अपने हाथ में लेकर सबसे आगे चली। सैकड़ों महिला पुरुष और बच्चे उनके पीछे डीजे पर थिरकते हुए चले। बारात रिसाला चौक से रवाना हो कर  लंबी सड़क , अहिल्या कुण्ड, नई सड़क,बस स्टैंड से होकर कुम्हार वाडा, गांधी रोड़ से गुजरती हुई चौपाटी पहुंची जिसके  पश्चात दिल्ली बाजार से गोविन्द चौक होकर 
 नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए गणेश टेकरी स्थित 120 फिट पार्किंग पर पहुंची। जहा पहुंच वधु पक्ष की ओर से बारातियों का स्वागत सत्कार हुआ। वैदिक मंत्रोच्चार के बाद तोरण रस्म पूर्ण की गई । सभी वर वधू को स्टेज पर वरमाला पहनाई गई जिसके पश्चात वर वधु को मंडप में बैठा कर विवाह की रस्म सात फेरों के साथ पुर्ण हुई।कृष्ण सुदर्शन सेवा संस्थान  की संस्थापक रीता चौधरी ने सामुहिक विवाह में आए हुऐ अतिथिओ का स्वागत सत्कार किया।
 इस अवसर पर श्रीजी नगरी के गुलाब शंकर दुर्गावत,प्रमोद गुर्जर,गोपेश बागोरा, प्रकाश सनाढय ,अंकित चौधरी,ओम प्रकाश जोशी,कैलाश तंवर,महेंद्र सिंह गोरवा, रेखा माली, दिनेश माली, प्रमोद जोशी, शेखर पालीवाल,हेमंत पालीवाल, मनीष पुरोहित,कमलेश कुमावत आदि सैकड़ोंका जनसैलाब  पांडाल में मौजूद रहा। 
मंच संचालक डालचंद  कुमावत लवाणा किया।

 

Next Story