क्षत्राणियों ने मनाया लहरिया उत्सव
चित्तौड़गढ़। जौहर क्षत्राणी संस्था द्वारा जौहर भवन में लहरिया उत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की विशिष्ट अथिति दिव्या कुमारी, कृष्णा कुमारी, प्रधान सुशीला कंवर आक्या, देवेंद्र कंवर व कैलाश कंवर ने दीप प्रज्वलित क़र जौहर ज्योति मन्दिर में माताजी को लहरिया धारण करवा कर कार्यक्रम की शुरुआत की। निर्मला राठौड़ ने बताया कि इस तरह के आयोजन हर वर्ष कर हमारी परम्परा संस्कृति रीति रिवाजों और वीर वीरांगनाओं पर गाथा सुनाकर आने वाली पीढ़ी को अच्छे संस्कारों से अवगत कराते हैं। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य इस तरह के स्नेह मिलन रखकर सामाजिक चर्चा करना है। समाज हित के लिए जो भी सही है, उस बारे में चर्चा कर एक अच्छा संदेश देना है। महामंत्री सुनीता शक्तावत ने प्रश्नोत्तर कर समाज में चल रही कूरीतियों के बारे में चर्चा की। रेखा शक्तावत, राज कंवर व शैली सोलंकी ने अतिथियों को तिलक लगाकर व पुष्प भेंट कर स्वागत किया। रीना कंवर, नितेश कंवर, राजलक्ष्मी कंवर, श्याम कंवर व मनीषा कंवर ने वीर दुर्गादास जयंती के दिन उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला रेनू सोलंकी ने मीराबाई पर नाट्य, अलंकृता चुंडावत ने स्केट शूज पहनकर अनोखा नृत्य, यज्ञसिद्धि हाड़ा ने वीरांगना की वेशभूषा धारण कर नाट्य की प्रस्तुति दी। दिव्या कुमारी ने समाज में फैली कुप्रथा पर रोकथाम के लिए अपने विचार रखें।