कुल्लू: बर्फबारी होने से अटल टनल फिर बंद

कुल्लू: बर्फबारी होने से अटल टनल फिर बंद
X

मनाली (कुल्लू)। मौसम खराब के कारण वीरवार को अटल टनल रोहतांग पर्यटकों के लिए बंद कर दी गई। लाहौल प्रशासन की गाइडलाइन के बाद मनाली पुलिस ने पर्यटक वाहनों को अटल टनल के साउथ पोर्टल में ही रोक दिया। पर्यटकों को इससे आगे जाने की अनुमति नहीं दी गई। सोलंगनाला से अटल टनल तक पर्यटक सिर्फ फोर बाई फोर वाहनों में ही जा सके। वीरवार को मौसम ने फिर करवट बदल ली है। मनाली की ऊंची चोटियों में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। दोपहर बाद अटल टनल के नॉर्थ और साउथ पोर्टल में भी बर्फ के फाहे गिरने शुरू हो गए।
खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने अटल टनल पर्यटकों के लिए बंद कर दी। वीरवार को पर्यटक अटल टनल पार कर सिस्सू और नॉर्थ पोर्टल की ओर नहीं जा सके। डीएसपी मनाली हेमराज वर्मा ने बताया कि लाहौल घाटी में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। लाहौल प्रशासन ने एडवायजरी जारी की है कि घाटी में सफर न करें।
इसी को देखते हुए पर्यटकों को अटल टनल पार करने की अनुमति नहीं दी गई। हालांकि, पांगी और लाहौल घाटी की तरफ जाने वाले स्थानीय लोगों को फोर बाई फोर वाहनों में सफर करने की अनुमति दी गई। संवाद

Next Story