फिलमची म्यूजिक अवार्ड में कुमार सानू ने कहा – अवार्ड से बढ़ता है कलाकारों का हौसला
भोजपुरी संगीत जगत में 60 साल बाद पहली बार फिलमची म्यूजिक अवार्ड्स का आयोजन किया गया, जहाँ भोजपुरी संगीत में विशेष योगदान के लिए कलाकारों को सम्मानित किया गया. इस कार्यक्रम का टेलीविजन प्रीमियर 10 फरवरी 2024 को फिलमची भोजपुरी पर होगा. भोजपुरी दर्शक इस धमाकेदार अवार्ड शो का आनंद टीवी पर संध्या 6 बजे से फिलमची भोजपुरी पर इसका लुत्फ़ उठा सकेंगे. यह जानकारी आज फिलमची भोजपुरी के उपाध्यक्ष राजीव मिश्रा ने दी. उन्होंने बताया कि फिलमची म्यूजिक अवार्ड्स 2024 का आयोजन 60 साल में पहली बार हुआ. इसमें बेस्ट सिंगर फिल्म का अवार्ड खेसारीलाल यादव को दिया गया, जबकि गोल्डन वाइस ऑफ ईयर पवन सिंह चुने गये. वहीँ, स्वर भूषण अवार्ड कुमार सोनू व अलका याग्निक दिया गया है.
उन्होंने बताया कि ऐसा भव्य आयोजन पहली बार पटना की धरती पर हुआ, जहाँ पटना साहिब के सांसद रवि शकंर प्रसाद, सांसद मनोज तिवारी, सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, मेयर पटना सीता साहू मौजूद रहीं, जिन्होंने इस अवार्ड शो की सरहना की और कहा कि यह अवार्ड भोजपुरी माटी में होना गर्व की बात है. भोजपुरी हमारी अपनी भाषा है, इसकी ख्याति आज विदेशों में भी है. आपको बता दें कि फिलमची भोजपुरी, श्याम स्टील और यशी फिल्म्स अभय सिन्हा के द्वारा आयोजित “फिलमची म्यूजिक अवार्ड्स 2024” का आयोजन किया गया. इस अवसर पर मनोज तिवारी, खेसारीलाल यादव, रितेश पांडेय, पवन सिंह जैसे कलाकारों ने अपनी सुरमई आवाज से दर्शकों का मनमोह लिया. वहीँ कुमार सानू और अलका याग्निक की आवाज पर पूरा ऑडिटोरियम उनके नाइनटीज के गानों पर झुमने लगे.
राजीव मिश्रा ने बताया कि इस ख़ास पल के आप 10 फरवरी को शाम छह बजे से अपने घरों में परिवार के साथ फिल्मची भोजपुरी देख सकेंगे. खेसारीलाल यादव, पवन सिंह, अरविंद अकेला कल्लू, प्रवेश लाल यादव, कपिल शर्मा शो फेम असगर अली, अभिनेत्री स्मृति सिन्हा, नीलम गिरी, ऋतु सिंह की शानदार परफॉर्मेंस के मनोरजन के लिए रहे तैयार. इस कार्यक्रम में एंकरिंग संकेत और मोनालिसा ने किया. इस मौके पर फिलमची के ऑनर आदित्य पिट्टे, श्याम स्टील के ललित बेरीवाल, इंपा अध्यक्ष सह यशी फिल्म्स के अभय सिन्हा, , सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ, आम्रपाली दुबे, निशांत उज्जवल, पीआरओ रंजन सिन्हा आदि लोग मौजूद रहे.