ईरांस किसानों के बीच पहुचे पशुआहार सयंत्र के प्रबंधक कुमावत
X
By - Bhilwara Halchal |16 Sept 2022 6:22 PM IST
भीलवाड़ा, मूलचन्द पेसवानी
रायला क्षेत्र के ईरांस ग्राम पंचायत में दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति पर पशु आहार सयंत्र लाम्बिया कला के प्रबंधक डॉ मनीष कुमावत ने किसानों से वार्तालाप की । वही किसानों से पशुओ में हो रही बीमारियों के बारे जानकारी ली गई है । वही पशु पालको से दूध में कमी , फेट नही आना व चारा पानी खिलाने के बारे में किसानों से बातचीत की गई । वही पशुओ पर समय से पहले दूध में कमी व ब्याने का समय सुनिश्चित नही होने जैसी समस्याओं के बारे में बातचीत की गई । वही किसानों ने प्रबन्धक डॉ मनीष कुमावत व कमलेश मीणा का स्वागत किया गया ।इस दौरान व्यवस्थापक नन्दराम जाट , अध्यक्ष मनफूल जाट , चतुर्भुज जाट , नेहरू युवा संस्थान ईरांस अध्यक्ष सांवर जाट , महेंद्र जाट , कैलाश शर्मा , शिवलाल जाट ,पृथ्वीराज जाट सहित कई किसान थे ।
Next Story