कुंडली भाग्य फेम धीरज धूपर बने पापा, पत्नी विन्नी ने बेटे को दिया जन्म
X
By - Bhilwara Halchal |10 Aug 2022 12:55 PM IST
मुंबई: 'कुंडली भाग्य' फेम धीरज धूपर और उनकी एक्ट्रेस पत्नी विन्नी अरोड़ा इस समय सातवें आसमान पर हैं। आखिर हो भी क्यों ना कपल के घर नन्हें बच्चे की किलकारी जो गूंजी है। जी हां,आपने ठीक पढ़ा एक्ट्रेस विन्नी अरोड़ा ने 10 अगस्त को प्यारे से बेटे को जन्म दिया।
इस खुशखबरी की जानकारी धीरज धूपर ने इंस्टा पर पोस्ट शेयर कर दी। धीरज और विन्नी ने मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीर शेयर की है। शेयर की तस्वीर में विन्नी ब्लैक गाउन में बेबी बंप फ्लाॅन्ट करती दिख रही हैं।
वहीं धीरज ब्लैक लुक में नजर आ रहे हैं। कपल के चेहरे पर बड़ी सी स्माइल देखने को मिल रही है। इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- It's a Baby Boy
Next Story