कुंडली भाग्य की प्रीता भी मना रही हैं अपना पहला करवाचौथ चेहरे का नूर पर फिदा हुए उनके चाहने वाले

कुंडली भाग्य की प्रीता भी मना रही हैं अपना पहला करवाचौथ चेहरे का नूर पर फिदा हुए उनके चाहने वाले
X

पूरे देशभर में 13 अक्टूबर को बहुत ही धूमधाम से करवा चौथ का त्यौहार मनाया जा रहा है। पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र की कामना करते हुए पूरे दिन भूखी-प्यासी रहती हैं और रात में चांद और पति की शक्ल देखकर ही अपना फास्ट खोलती हैं। बॉलीवुड और टीवी के भी मैरिड सितारे बड़े ही धूमधाम से करवाचौथ सेलिब्रेट कर रहे हैं। कुंडली भाग्य की प्रीता भी शादी के बाद अपना पहला करवाचौथ मना रही हैं। प्रीता उर्फ श्रद्धा आर्या ने अपनी एक बहुत ही खूबसूरत वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट की, जिसे देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

नो-मेकअप लुक में दिखा एक्ट्रेस के चेहरे का नूर

फैंस की चहेती प्रीता ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह नो-मेकअप लुक में नजर आ रही हैं। इस वीडियो के साथ श्रद्धा ने 'अच्छी सूरत को संवरने की जरुरत क्या है' गाना लगाया है। वीडियो में टीवी की बहू अपनी पहली करवा चौथ की मेहंदी फैंस को डांस करते-करते दिखा रही हैं। इस दौरान वह ब्लू रंग की मैक्सी ड्रेस में नजर आ रही हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रीता ने इंस्टाग्राम कैप्शन में लिखा, 'खुशी के अनफिल्टर मोमेंट'। एक्ट्रेस के इस वीडियो पर फैंस खूब प्यार लुटा रहे हैं।

श्रद्धा के इस अनफिल्टर लुक पर फिदा हुए फैंस

कुंडली भाग्य की प्रीता द्वारा कुछ घंटों पहले पोस्ट किए गए इस वायरल वीडियो को अब तक 1 लाख 24 हजार से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं और एक्ट्रेस के चाहने वाले लगातार इस पर अपना प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, 'आप इस मेहंदी को कुंडली भाग्य के सेट पर भी इस्तेमाल कर सकती हैं, क्योंकि आपके ऑन-स्क्रीन और ऑफ स्क्रीन हसबैंड के नाम र से ही शुरू होते हैं'। दूसरे यूजर ने लिखा, 'आपको आपका पहला करवा चौथ मुबारक हो, आप हमेशा ऐसे ही स्माइल करते रहो'। अन्य यूजर ने लिखा, 'ये गाना आप पर सूट करता है। आप नेचुरल ब्यूटी हो'।

बीते साल शादी के बंधन में बंधी थी श्रद्धा आर्या

श्रद्धा आर्या बीते साल 16 नवंबर 2021 को राहुल नागल संग दिल्ली में शादी के बंधन में बंधी थी। उनके हसबैंड पेशे से नेवी ऑफिसर हैं। एक्ट्रेस आए दिन अपने पति के साथ खट्टी-मीठी नोकझोंक की तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।

Next Story