दो हिस्सों में बंटी कुशीनगर एक्सप्रेस, टूट गई थी कपलिंग

दो हिस्सों में बंटी कुशीनगर एक्सप्रेस, टूट गई थी कपलिंग
X

झांसी-कानपुर रेलमार्ग पर पुखरायां स्टेशन के पास सोमवार तड़के तीन बजे कुशीनगर एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंट गई। ट्रेन के एस-2 कोच की कपलिंग टूटने के बाद झटके से ट्रेन के रुकने से यात्रियों में हड़कंप मच गया। पुखरायां स्टेशन पर ठहराव होने के चलते ट्रेन की स्पीड धीमी थी, इससे बड़ा हादसा टल गया। सूचना पर रेलवे की टीम ने मौके पर पहुंचकर एस-2 कोच को हटाकर यात्रियों को दूसरे कोच में शिफ्ट किया। इस दौरान करीब साढ़े चार घंटे तक ट्रेन पुखरायां स्टेशन पर खड़ी रही। सुबह 10 बजे ट्रेन के झांसी पहुंचने पर एस-1 कोच भी हटाया गया।

Next Story