छात्र-छात्राओं को क्वाथ कांडा वितरण

छात्र-छात्राओं को क्वाथ कांडा वितरण
X

रायला         राजकीय आयुर्वेद औषधालय रायला के आयुर्वेद चिकित्साधिकारी औषधालय राजेश कुमार व्यास ने उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय लाम्बिया गेट के शिक्षकों व छात्र-छात्राओं को क्वाथ कांडा वितरण किया गया। आयुर्वेद चिकित्साधिकारी व्यास ने बताया कि आयुर्वेद में वात पित्त कफ प्रकार की प्रकृति का निर्देश किया गया है। जिससे शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य वर्तमान समय की सबसे बड़ी चुनौती है। कम शारीरिक श्रम एवं अधिक तनाव से भरी जीवन शैली ने प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए संकट पैदा कर दिया है। रोग क्षमता क्षमता से किसी व्यक्ति विशेष पर अचानक आक्रमण हो जाता है। बीमारी होने पर इलाज लेना जरूरी है लेकिन इससे भी ज्यादा जरूरी है यह बात समझ में आती है कि डिफ्रेंस का इलाज हमेशा के लिए होता है। विद्यार्थियों के लिए भी स्वास्थ्य जागरुकता अत्यंत आवश्यक है क्योंकि एक स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। यदि विद्यार्थी अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाए रखें तो आने वाले समय में एक सशक्त अक्षम और जागरुक नागरिक के तौर पर राष्ट्र और समाज के विकास में योगदान कर सकते हैं। ओर जिलेवासियों से अपील की है कि आप सभी अपने आयुर्वेदिक औषधालय पर संपर्क कर इस का लाभ उठाएं और अपने तथा अपने परिवार की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करें। उन्होंने कहां कि अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होकर हमें बहुत-सी सुरक्षा से बचाया जा सकता है। जो क्वाथ से होने वाले फायदों के बारे में जानकारियां दी गई है। ओर ऐसे में उपखंड अधिकारी के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में यह क्वाथ कांडा वितरित किया जा रहा है।

 

Next Story