LIVE  केंद्र सरकार पर जमकर बोला हमला,कांग्रेस को फिर सत्ता में लाओ अधिक लाभ पाओ - मल्लिकार्जुन खड़गे

LIVE  केंद्र सरकार पर जमकर बोला हमला,कांग्रेस को फिर सत्ता में लाओ अधिक लाभ पाओ - मल्लिकार्जुन खड़गे
X

 भीलवाड़ा (भीलवाड़ा हलचल ) गुलाबपुरा के निकट डेयरी प्‍लांट के लोकार्पण के समय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे कहा कि‍ आज जो सुविधाएं मिल रही है कांग्रेस सरकार फिर सत्‍ता में आयेगी तो आपको उससे ज्यादा सुविधाएं मिलेगी । खड़गे ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला किया।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा, लाल डायरी को दिखाकर डरा रहे हैं। लाल डायरी में कुछ नहीं है। भाजपा अपने पास उसे रखे रहे। भाजपा ने 2 करोड़ नौकरी का वादा किया पर कितनी दी, एक भी नहीं। तीन काले कानून लाए किसानों को बलि देनी पड़ी। नोटबंदी हुई पर भ्रष्टाचार खत्म नहीं हुआ। भाजपा ने 15 लाख का देने का वादा किया था, क्या हुआ। मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया था कांग्रेस को देश चलाना आता है।उन्होंने कहा कि कांग्रेस योजनाएं लाती है उसे मोदी सरकार बंद कर देती है । उन्होंने कहा कि गुलाबपुरा में सोनिया गांधी और मैंने मेमू कोच फैक्ट्री की आधारशिला रखी थी लेकिन उसे बीजेपी सरकार ने बंद कर दिया। वह विकास के काम नहीं करते सिर्फ गाल‍ियां देने का काम करती है। हमसे पूछते हैं 70 साल में हमने क्या किया आज देश में जो विकास है वह कांग्रेस की ही देन है । उन्होंने मोदी पर हमला करते हुए कहा कि भाजपा के पास में कोई योजनाएं नहीं है। मोदी केवल गरीबों से सिर्फ वादे करती है। मोदी सरकार राजस्थान को कुछ नहीं दे रही है यहां राजस्थान की सरकार ने किसानों के ऋण माफ किया है।  केंद्र सरकार किसानों को पानी के लिए पैसा नहीं देती योजना बनाकर भेजते हैं तो उसे लागू नहीं करती हमने 70 साल दिए हैं ।

खड़के ने मोदी पर जमकर हमला बोलते हुए कहा नौकरी देने की बात कही थी लेकिन कितनों को नौकरी मिली इसका फैसला आप करो, किसने की आमदनी दोगुनी करने की बात ।  क्या देश से भ्रष्टाचार मिट गया कश्मीर में आतंकवाद खत्म हो गया ऐसे कई सवाल करते हुए कहा कि यह झूंठ किसने बोला मोदी ने।

अपडेट

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संबोधन के पहले इंद्र भगवान भी खुश होते नजर आए और बारिश का दौर शुरू हो गया उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सबके लाड़ले  और गरीबों का दुख दर्द समझने वाले है।

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे को स्मृति चिन्ह के रूप में गाय का प्रतीक के रूप में रामपाल शर्मा अक्षय त्रिपाठी आदि ने भेट किया। साथियों ने सॉफ्टवेयर की प्रसिद्ध फड भी भेट की गई

 

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपना अभिवादन शुरू करते हुए कहा कि आप जिसे आशीर्वाद देते हैं उसी की सरकार बनती है उन्होंने इंदिरा गांधी राजीव गांधी की चर्चा की ममता की मल्लिकार्जुन  राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बादपहली बार राजस्थान की धरती पर आए हैं। लड़के को अनुभव बुजुर्ग बताते हुए कहा कि उनके अनुभव कम में लाभ मिलेगा। उन्होंने इंडिया नाम से गठबंधन की चर्चा करते हुए कहा कि मोदी व अन्य नेता की चूले हिल गई।

मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि हमें मुकाबला करना है बीजेपी का। गहलोत ने कहा कि कामधेनु योजना का मैंने वादा किया था उसे निभाया अब पशुओं के लिए बीमा की राशि सरकार बनेगी पशुपालकों को नहीं बनी होगी मैंने वादा निभाया है उन्होंने कहा कि प्रदेश दूध के उत्पादन में नंबर वन हो गया है हमने किसानों को ₹5 प्रति लीटर बोनस दे रहे हैं चिरंजीव योजना की भी उन्होंने चर्चा की गहलोत ने पशुपालकों से जुड़े अधिकारियों के लिए भी महत्वपूर्ण घोषणाएं की है

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि केंद्र सरकार सीबीआई को मोहरा बनाकर लोकतंत्र के धज्जियां उड़ रहा है। गहलोत ने भीलवाड़ा मॉडल की भी चर्चा करते-करता की कोरोना में किस तरह से अपने काम किया उसका अनुसरण विदेश में भी किया गया। गहलोत ने कहा कि किसानों को पूरा लाभ मिलेगा उनकी जमीन में कू र्की नहीं हो पाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय छुटपुट घटनाएं होती रहती है आप शांति से बैठे रहे बिजली पानी और सड़कों के साथी अन्य सुविधाएं दिए गए इसीलिए लोग चाहते हैं कि सरकार रिपीट हो

 

रंधावा ने कहा कि मल्लिकार्जुन छठ के लोकसभा में जिस तरह मोदी सरकार से सवाल किया लेकिन वह कोई जवाब नहीं दे पाई है रंधावा ने मां से जय जवान जय किसान के नारे लगवाए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसी है जिसने किसानों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कई काम किए हैं आप अपने काम लेकर लोगों के बीच जाएं हम जीत कर आएंगे उन्होंने कहा कि बीजेपी नई शहर का राजस्थान का नारा देती है लेकिन उन्होंने नहीं सेहगा देश बीजेपी को नारा दिया ।

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि वह लोगों का ध्यान भटकने के लिए कभी इंडिया को भारत करने का काम करने लगते हैं । उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव में राजस्थान की सरकार फिर रिपीट होगी और हम डंका बजाएंगे उन्होंने राजस्थान के अलावा छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सहित अन्य राज्यों में भी भाजपा को धूल चटाने की बात कही है।

राजस्व मंत्र रामलाल जाट ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि किसने की आजीविका खेती पशुपालन पर आधारित है और यह राम के भरोसे और सरकार के भरोसे ही है उन्होंने 80000 किसानो की ओर से मल्लिकार्जुन खड़गे का स्वागत करते हुए राज्य सरकार के विभिन्न योजनाओं की चर्चा की

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कामधेनु योजना का किया शुभारंभ

मल्लिकार्जुन खड़गे दिल्ली से किशनगढ़ पहुंचे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने की अगवानी गुलाबपुरा पहुंच चुके है।

राजस्व मंत्री रामलाल जाट ने बताया कि‍ गुलाबपुरा क्षेत्र के लिए यह आयोजन ऐतिहासिक होगा व क्षेत्र में विकास व रोजगार की नई राह खुलेगी।राजस्थान के पहले कैटल फीड प्लांट के शिल्यान्यास समारोह में शिरकत करने के लिए देश व प्रदेश से कांग्रेस के पदाधिकारियों व सरकार के मंत्रियों के भीलवाड़ा पहुंचना मंगलवार को ही शुरू हो चुका । वहीं बुधवार को  गुलाबपुरा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर आयोजित  होने वाले शिलान्यास समारोह की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। तैयारियों को लेकर कई प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी गुलाबपुरा में  जुटे हैं। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी समारोह की तैयारियां देखकर  गए है। 

राजस्‍व मंत्री जाट ने बताया  कि‍ डेयरी सयंत्र का शिलान्यास कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े, मुख्यमंत्री अशोक  गहलोत करेंगे। इस अवसर पर राज्य सरकार की  ओर से पशुपालकों के लिए कामधेनु बीमा योजना भी लांच की जाए ।खडग़े समारोह स्थल पर नवीन दुग्ध प्रसंस्करण सयंत्र, 600 किलो वाट क्षमता का रूफ टॉप सोलर पावर सयंत्र, खाद प्रबन्धन सयंत्र, बायो मिथेशन प्लांट 50 टन क्षमता प्रतिदिन, बाय पास पशु आहार सयंत्र, मिनरल मि€सचर सयंत्र, यूएचटी प्लांट का शिल्यान्यास / लोकार्पण करेंगे। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए कई दिनों से प्रदेश व जिले के कांग्रेस पदाधिकारियों की टीम लगी हुई है। गुलाबपुरा व हुरडा ग्रामीण क्षेत्रो में पीले चावल बांटकर आमजन को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिल्यान्यास समारोह में पहुंचने का आह्वान कर सफल बनाने में जुटे हुए है। वहीं बिजयनगर के पूर्व पालिका अध्यक्ष सचिन सांखला के नेतृत्व में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वागत के लिए 27 मिल चौराहा स्थित मृदुला फार्म हाउस से 1000 दो पहिया वाहनों व सैकड़ौं चौपहिया वाहनों के साथ वाहन रैली निकाली जाएगी जो समारोह स्थल तक पहुंचेगी।

 

Next Story