आमिर की दूसरी सबसे बड़ी फ्लॉप बनी लाल सिंह चड्ढा , देखे पहले नंबर पर कौन-सी मूवी?
बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान इन दिनों अपनी फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल, एक्टर की ये फिल्म अपनी रिलीज से पहले ही विवादों में घिरी हुई थी। ऐसे में भारी विरोध के बीच रिलीज हुई इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर शुरू से ही प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इसी बीच अब यह फिल्म फ्लॉप होती नजर आ रही है। आमिर की यह फिल्म इस साल बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक थी। हालांकि, फिल्म अपने बायकॉट के चलते बुरी तरह प्रभावित हुई है। यह पहली बार नहीं है जब आमिर की कोई फिल्म इस तरह फ्लॉप हुई है। अपने करियर में उन्होंने कई फ्लॉप फिल्में दी हैं। आइए जानते हैं आमिर खान की फ्लॉप फिल्मों के बारे में-
बाजी
साल 1995 में आई आमिर खान की फिल्म बाजी अभिनेता के जीवन की पहली फ्लॉप फिल्म थी। आमिर अपनी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म से दर्शकों का दिल जीतने में नाकाम रहे। 32.5 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म में आमिर के साथ अभिनेत्री ममता कुलकर्णी नजर आई थीं। यह फिल्म 5.09 करोड़ के कुल कलेक्शन के साथ फ्लॉप साबित हुई।
आतंक ही आतंक
फिल्म आतंक ही आतंक ने उसी साल आमिर खान को दूसरी बार असफलता का स्वाद चखाया। 1995 में रिलीज हुई यह द गॉडफादर से प्रेरित थी। लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। रजनीकांत, जूही चावला और आमिर खान जैसी स्टार कास्ट के बाद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर पड़ी। 2.5 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म सिर्फ 2.55 करोड़ा कुल कारोबार किया।
1947 (अर्थ)
दीपा मेहता द्वारा निर्देशित फिल्म 1947 (अर्थ) इंडो कनाडियन पीरियड रोमांस ड्रामा थी। यह फिल्म भारत की तरफ से 1999 एकेडमी अवॉर्ड फॉर बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज के लिए भी भेजी गई थी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फिसड्डी साबित हुई। 1999 में आई इस फिल्म ने 3.80 करोड़ का लाइफटाइम कलेक्शन किया।
मेला
अभिनेता आमिर खान की फ्लॉप फिल्मों की बात करें तो सभी के जहन में साल 2000 में आई फिल्म मेला का नाम आता है। आमिर के साथ इस फिल्म में ट्विंकल खन्ना, फैसल खान (आमिर के भाई) भी नजर आए थे। हालांकि, उनकी यह जोड़ी दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई। यह वजह थी कि करीब 18 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस सिर्फ 15.19 करोड़ का कारोबार किया था।
मंगल पांडे- द राइजिंग
स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडे पर बनी फिल्म मंगल पांडे- द राइजिंग अपनी रिलीज से पहले काफी चर्चा में थी। लोगों के इस फिल्म से काफी उम्मीदें भी थी, लेकिन रिलीज होने के बाद फिल्म ने सबकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। इस फिल्म के जरिए आमिर ने चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की थी, लेकिन उनकी यह वापसी दमदार साबित नहीं हुई। 2005 में आई ये फिल्म करीब 37 करोड़ के बजट से बनाई गई थी। लेकिन 27.86 करोड़ के लाइफटाइम कलेक्शन के साथ यह फिल्म बुरी तरह पिट गई।
धोबी घाट
साल 2010 में आई फिल्म 'धोबी घाट' में 600 स्क्रीन्स पर रिलीज की गई थी। हालांकि, इसके बाद भी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। आमिर की पूर्व पत्नी किरण राव के डायरेक्शन में बनी यह करीब 11 करोड़ के बजट से बनाई गई थी। लेकिन इसने पूरे देश में सिर्फ 18.48 करोड़ रुपये का कारोबार किया।
ठग्स ऑफ हिंदोस्तान
मल्टीस्टारर फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान को लेकर देशभर में काफई बज देखने को मिला था। साल 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म में आमिर खान के साथ अमिताभ बच्चन, कटरीना कैफ जैसे कलाकार नजर आए थे। हालांकि, इसके बाद ही यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी इस फिल्म का बजट कुल 310 करोड़ रुपये था। लेकिन इसने देशभर में सिर्फ 176.43 करोड़ रुपये का लाइफटाइम बिजनेस किया।