महाकाल के दरबार में फिर न गड़बड़ा जाए लड्डू वितरण व्यवस्था, नववर्ष का उदाहरण देकर की शिकायत
महाशिवरात्रि पर्व पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल की लड्डू प्रसादी वितरण व्यवस्था गड़बड़ाने की आशंका भी जताई जा रही है। प्रशासन का दावा है कि व्यवस्था सुचारू रहेगी।
उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व की तैयारियां जोर-शोर से जारी हैं। मंदिर में रंगरोगन, साफ-सफाई का दौर जारी है तो दुसरी ओर नवागत कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम भी मंदिर का भ्रमण व बैठक लेकर अधीनस्थों को महाशिवरात्रि पर सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दे चुके हैं। इन सबके बीच महाशिवरात्रि पर्व पर आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल की लड्डू प्रसादी वितरण व्यवस्था गड़बड़ाने की आशंका भी जताई जा रही है। बता दें कि महाकाल सेना नामक संगठन की ओर से ये आशंका जताई गई है। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री तक शिकायत कर लड्डू प्रभारी को हटाने की मांग भी की है। बताया गया कि नववर्ष पर भी श्री महाकालेश्वर मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचे थे लेकिन जब उन्हें लड्डू प्रसादी उपलब्ध नहीं हुई तो एक गलत संदेश श्रद्धालुओं के बीच पहुंचा था। महाकाल सेना के प्रदेश संगठन मंत्री सुरेश शर्मा ने 6 दिसंबर 2022 को श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति अध्यक्ष और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के नाम एक शिकायती पत्र देते हुए लड्डू प्रसाद यूनिट प्रभारी पियूष त्रिपाठी को हटाने के साथ ही यह व्यवस्था दुरस्त करने की मांग की थी।महाकाल सेना की ओर से बताया गया कि जब 6 दिसंबर 2022 को हुई इस शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पुन: 31 दिसंबर 2022 को श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी को इस शिकायत का स्मरण पत्र दिया गया था लेकिन शिकायत किए 60 दिन होने के बावजूद आज दिनांक तक जिम्मेदारों ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया है, जिससे यह कहा जा सकता है कि नववर्ष की तरह ही शायद महाशिवरात्रि पर भी बाबा महाकाल के हजारों भक्तों को लड्डू प्रसादी से वंचित रहना पड़ेगा।
श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि शिकायतकर्ता के अलावा मंदिर में लड्डू प्रसादी ना मिलने की सूचना हमें और किसी के माध्यम से प्राप्त नहीं हुई है। मंदिर में आने वाले भक्तों को बड़े पर्वो पर भी लड्डू प्रसादी का सुचारु वितरण किया जा रहा है। लड्डू प्रसाद यूनिट के प्रभारी पीयूष त्रिपाठी को महाकाल वेद विद्यालय प्रभारी निदेशक और लड्डू प्रसाद यूनिट का प्रभारी बनाए जाने के सवाल पर कहा कि यह निर्णय श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति और उप समिति के द्वारा लिया गया है जो कि मेरे आने के पूर्व के हैं।