महिलाओं ने देखी द केरला स्टोरी फिल्म

महिलाओं ने देखी द केरला स्टोरी फिल्म
X


चित्तौड़गढ़। भदेसर पंचायत समिति प्रधान सुशीला कंवर द्वारा मंगलवार को भाजपा की महिला मंडल की कार्यकर्ताओं को शहर के दो सिनेमाघरों चंद्रलोक एंव पद्मिनी मॉल स्थित मल्टीप्लेक्स थियेटर में द केरला स्टोरी फिल्म दिखाई गईं। फिल्म देखने के लिए महिला कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा गया। हिन्दू समाज की बहन बेटियों के साथ हो रहे अनाचार, दुराचार को दर्शाने वाली एवं किस प्रकार उनका सौदा किया जाता है, इस असली प्रकरण पर बनी यह फिल्म महिलाओ को झकझोर देने वाली है। सुशीला कंवर ने सभी माताओं बहिनों विशेषकर युवतियों को इस फिल्म को देखने की अपील की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस फिल्म को देखने का आव्हान कर चुके हैं।
 

Next Story