बंद नहीं होगी लाडली बहना योजना, मुख्यमंत्री का ऐलान
X
By - Bhilwara Halchal |21 Dec 2023 6:23 PM GMT
भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल मंगु भाई पटेल के अभिभाषण में लाडली बहना योजना का जिक्र न होने से इस योजना पर संशय गहरा गया था। मगर, राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने साफ कर दिया है कि लाडली लक्ष्मी योजना सहित पूर्व से संचालित सभी योजनाएं जारी रहेगी।
राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए लाडली बहना योजना की शुरुआत की थी। विधानसभा का सत्र शुरू हुआ तो हर किसी को उम्मीद थी कि राज्यपाल के अभिभाषण में इस योजना का जिक्र जरूर होगा। मगर, ऐसा नहीं हुआ। राज्यपाल पटेल के अभिभाषण में लाडली बहना योजना का जिक्र न होने पर विपक्ष हमलावर था और कांग्रेस लगातार यही बात कह रही थी कि सरकार इस योजना को बंद करने जा रही है।
Next Story