कोरोना संक्रमितों व परिजनों को निशुल्क भोजन पहुंचा रहा लाडो रोटी बैंक

कोरोना संक्रमितों व परिजनों को निशुल्क भोजन पहुंचा रहा लाडो रोटी बैंक
X

भीलवाड़ा (हलचल)। कोरोना संक्रमितों व उनके परिजनों को निशुल्क भोजन पहुंचाने का कार्य शहर की कई संस्थाएं कर रही है। इसी कड़ी में लाडो रोटी बैंक की ओर से भी कोरोना संक्रमितों व उनके परिजनों के लिए सुबह-शाम भोजन पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
लाडो स्पोट्र्स एकेडमी अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह राठौड़ ने बताया कि लाडो रोटी बैंक की ओर से 20 अप्रैल से यह कार्य किया जा रहा है। राठौड़ ने बताया कि भोजन पहुंचाने के लिए शहर को पांच भागों में बांटा गया है। आजाद नगर, चंद्रशेखर आजाद नगर व पटेल नगर क्षेत्र में जगदीश सोडाणी व राघव शर्मा, शास्त्री नगर, पंचवटी व पुराना भीलवाड़ा क्षेत्र में किशन मालावत व रामदेव मालावत, रमा विहार व आरसी व्यास क्षेत्र में एडवोकेट उम्मेद सिंह राठौड़ व योगाचार्य उमाशंकर शर्मा, सुभाष नगर मलाण क्षेत्र में नरेंद्रसिंह मोटरास, पटरी पार के क्षेत्र में बहादुर सिंह के नेतृत्व में रोटी बैंक भोजन वितरण किया जा रहा है। अब तक सैकड़ों लोगों को रोटी बैंक द्वारा भोजन पहुंचाया जा चुका है। लाडो के इस कार्य में लाडो की गंगा सुवालका, तुलसी छीपा, अभिलाषा व्यास, निधि शर्मा आदि बराबर सहयोग कर रही है। राठौड़ ने बताया कि कोविड से आराम नहीं हो जाता तब तक लाडो की टोली निरंतर कोविड-19 के मरीजों व उनके परिजनों को भोजन पहुंचाने का कार्य करती रहेगी।

Next Story