लादूसिंह हत्याकांड- आरोपित बाप-बेटा गिरफ्तार, हथकढ़ शराब के बकाया रुपयों को लेकर किये हमले में गई थी जान

भीलवाड़ा बीएचएन । जिले के बीरधोल गांव में कथिततौर पर हथकढ़ शराब के बकाया रुपयों को लेकर एक व्यक्ति की हत्या करने के आरोप में कोटड़ी पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें 2 दिन रिमांड पर भिजवा दिया गया।
कोटड़ी एसएचओ के.आर. ने बताया कि बीरधोल निवासी लादूसिंह राणावत को 21 मई की रात को शादी से लौटते समय आधा दर्जन लोगों ने रोका और उसके साथ मारपीट की। लादूसिंह को गंभीर हालत में पहले जिला अस्पताल व बाद में उदयपुर के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां 29 मई को लादूसिंह ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन शव को कोटड़ी थाने ले आये, जहां थाने के बाहर शव रखकर रातभर प्रदर्शन किया। इनका आरोप था कि पुलिस ने समय रहते न तो लादूसिंह के मृत्यु से पहले बयान लिये और न ही रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आरोपितों के खिलाफ कोई कार्रवाई की। इन लोगों ने मामले की जांच कर रहे दीवान श्यामलाल के खिलाफ कार्रवाई की मांग के साथ ही मारपीट करने वालों की गिरफ्तारी की मांग की। प्रदर्शन व लोगों के गुस्से को देखते हुये दीवान को लाइन हाजिर कर दिया गया था।
उधर, इस मामले की जांच के बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में बीरधोल निवासी भारत सिंह 55 पुत्र नंदसिंह राजपूत व इसके बेटे महेंद्र उर्फ बंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय के आदेश से दो दिन पुलिस रिमांड पर लिया है। दोनों से पूछताछ की जा रही है।
यह थी वारदात
पुलिस ने बताया कि लादूसिंह राणावत की पत्नी सुगना कंवर ने आरोपित बीरधोल निवासी भारतसिंह पुत्र नन्दसिंह राजपूत, भूरसिंह पुत्र भारत सिंह राजपूत , बन्टी सिंह पुत्र भारतसिंह राजपूत व बिटूसिंह पुत्र भारतसिंह राजपूत व दो-तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। सुगना ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपित बीरधोल में रहकर कथिततौर पर हथकढ़ शराब का धंधा करते हैं।ये, आरोपित परिवादिया के पति लादू सिंह को जबरन हथकढ़ शराब पिलाते। उसकी जेब से जो पैसे होते हैं, ले लेते हैं। परिवादिया ने कई बार आरोपितों को उसके पति को शराब नहीं पिलाने के लिए समझाया। 20 मई की रात आठ बजे ये आरोपित परिवादिया के घर में घुस आये और गाली-गलौच करते हुये कहा कि पति से एक हजार रुपये शराब के मांगते हैं, जो यह नहीं दे रहा है। अगर कल सुबह तक रूपये नही दिये तो पति के हाथ पैर तोड़कर जान से खत्म कर देगें। धमकी देकर आरोपित चले गये। इसके बाद अगले दिन रात करीब 11.30 बजे मेरे पति लादुसिंह गावं में ही एक शादी समारोह से पैदल घर की ओर आ रहे थे, तभी तालाब की पाल पर एक बड़ के पेड़ के पास इन लोगों ने लादूसिंह पर लाठियों व सरियों से हमला कर दिया। इस हमले में लादूसिंह का एक हाथ व एक पैर व पसलिया टूट गई । वे मौके पर ही बेहौश हो गये। लादूसिंह को मरा समझकर रोड पर ही छोड़कर आरोपित मौके से भाग गये थे।
