लघु उद्योग भारती इकाई सेमिनार सम्पन्न
निम्बाहेड़ा। लघु उद्योग भारती निम्बाहेड़ा इकाई कार्यकारिणी का सेमिनार-2023 एवं स्नेह मिलन समारोह रविवार को स्थानीय वण्डर टाउन हॉल में संस्थान के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचन्द गोयल के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता निम्बाहेड़ा इकाई अध्यक्ष मनोज पटवारी ने की, जबकि विशिष्ठ अतिथि के रूप में प्रदेश महामंत्री योगेन्द्र शर्मा, प्रान्तीय अध्यक्ष पवन गोयल, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य ज्ञानचन्द मेहता, कृषि उपज मंडी समिति सचिव पंकज मोदी, डीआईसी प्रबंधक रूपसिंह झाला, एसबीआई एमएसएमई ब्रांच प्रतिनिधी अकरम मंसूरी मौजूद रहे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ में अतिथियों द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया गया। तत्पश्चात अतिथियों का निम्बाहेड़ा इकाई सदस्यों द्वारा उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया। स्वागत उद्बोधन इकाई अध्यक्ष मनोज पटवारी ने दिया, वहीं संस्था की ओर से इकाई मंत्री राजेश काबरा ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संचालन दिलीप पामेचा ने किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रांतीय अध्यक्ष पवन गोयल ने कहा कि लघु उद्योग भारती की स्थापना 25 अप्रेल 1994 को की गई थी, वर्तमान में भारत वर्ष में इसकी 800 से अधिक इकाईयों में 48 हजार से अधिक सक्रिय सदस्य जुडे हुए हैं। उन्होने लघु उघोग संस्थान की कार्य पद्धति के बोर में जानकारी देते हुए बताया कि संस्था अपने निर्धारित 6 एजेंडो पर कार्य करती है। जिसके आधार पर संस्था से जुडे उद्यमी को अपने उद्योग में आने वाली समस्या का मिलजुल कर समाधान किया जाता है।
कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री योगेन्द्र शर्मा ने बताया कि इस संस्था को बनाने का मुख्य उद्देश्य राष्ट्र के लिए सोचने वाले उद्यमियों को एक मंच उपलब्ध करवाना है। यह संस्था मुख्यत: राष्ट्र को सर्वोपरी मानकर कार्य करती है। जिसमें उद्यम एवं मजदूर के प्रति अपनी जवाबदेही भी तय रहती है।
कार्यक्रम के दौरान निम्बाहेड़ा इकाई से जुडने वाले करीब 16 नए सदस्यों का अतिथियों द्वारा उपरना ओढ़ाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचंद गोयल को निम्बाहेड़ा इकाई द्वारा क्षेत्र में स्थापित पट्टी फर्शी खानों में बरसात के दिनों में भरने वाले पानी से होने वाली समस्या से अवगत करवाया तथा इकाई संरक्षक ललित प्रकाश शारदा, पूर्व अध्यक्ष हरीश आहूजा एवं अध्यक्ष मनोज पटवारी ने समस्या के उचित निराकरण की मांग को लेकर ज्ञापन पत्र सौंपा। इसके साथ ही क्षेत्र के के्रशर एवं माइ्रन्स एसोसिएशन द्वारा भी अपनी विभिन्न समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर दीपक दूबे के नेतृत्व में ज्ञापन पत्र सौंपा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ताराचन्द गोयल ने राजस्थान पहली बार किसी इकाई द्वारा इस प्रकार का सेमिनार आयोजित करने के लिए निम्बाहेड़ा इकाई का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत की दिशा में काम करते हुए संस्था समाज का उत्थान करते हुए देश विकास में अपना अहम योगदान देने की ओर अग्रसर हो रही है। उन्होने कहा कि लघु उद्योग भारती उद्योगों से जुडी किसी भी प्रकार कर समस्या का निदान करने में सक्षम है और आगे उत्पाद करने वाले उद्योगों के समुह बनाकर उद्यमियों को लाभ दिलाने की योजना बनाई जा रही है।
कार्यक्रम में लघु उद्योग भारती के अनिल संघवी, नीलेश भूतड़ा, पप्पू सोमानी, संजय संघवी, अशोक कोठारी सहित निम्बाहेड़ा क्षेत्र के विभिन्न लघु उद्योगों से जुडे उद्यमी एवं व्यापारीगण मौजूद रहे। आभार इकाई के पूर्व अध्यक्ष हरीश आहूजा ने आभार प्रकट किया तथा राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।