अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ट्रस्ट महिला इकाई द्वारा लहरियां उत्सव चितौड -2023 आयोजित
चितोडगढ// अखिल भारतीय क्षत्रीय महासभा ट्रस्ट के प्रदेश प्रवक्ता राव दिलीप सिंह परिहार ने बताया कि महासभा की महिला इकाई चित्तौड़गढ़ द्वारा जिला अध्यक्षा मिना कंवर राठौड़ के नेतृत्व में पारंपरिक व सांस्कृतिक लहरिया उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें क्षत्रणीयो ने पारंपरिक लहरिया पोशाक में सजधज कर भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महेंद्र कंवर बस्सी भदेसर प्रधान सुशीला कंवर आक्या समाजसेवीका पिंकी परमार वह राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं प्रदेश अध्यक्षा मधु कंवर राठौड़ , प्रदेश कार्यकारी अध्यक्षा सीमा चौहान ने दीप प्रज्वलित किया । कनिष्का चुंडावत द्वारा गणेश वंदना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
क्षत्राणियों ने राजपूती संस्कृति नृत्य प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें प्रथम कृष्णा कवर द्वितीय मोनिका राठौड़ तृतीय मनीषा राणावत रहे क्षत्राणीयों ने विभिन्न रंगों के लहरिया पोशाक में राजस्थानी संस्कृति नृत्य की प्रस्तुति दी।
सावन के महोत्सव के बारे में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं अन्य विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन में सभी क्षत्रानियों की भागीदारी रही।मुख्य अतिथियों द्वारा संबोधन में समाज की एकता राजपूती संस्कृति एवं रीति रिवाज से जुड़ाव पर जोर दिया गया तथा इस तरह के आयोजन को निरंतर आयोजित करने को प्रोत्साहन किया गया तथा प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया गया ।
मेवाड़ संभाग के अध्यक्ष रजनी कंवर चुंडावत एवं ऑडिटर नीतू कवर द्वारा उत्सव में सम्मिलित सभी क्षत्रणीयो एवं मुख्य अतिथियों राष्ट्रीय व प्रदेशकार्यकारिणी से सम्मिलित विशिष्ट उपाध्यक्ष जीवंत कंवर परमार जयपुर संभाग अध्यक्ष कंचन शेखावत मेवाड़ संभाग अध्यक्ष रजनी कंवर चुंडावत उदयपुर जिलाअध्यक्ष प्रताप कंवर एवं ज्योति कंवर आदी ने आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के सफल क्रियावन में जिला महिला कार्यकारिणी वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुमन कंवर चौहान कोषाध्यक्ष सरिता कंवर शक्तावत ऑडिटर नीतू कंवर राठौड सचिव बिंदिया कंवर भाटी संगठन मंत्री मनीता कंवर चुंडावत सदस्य अर्चना कंवर चुंडावत आदी उपस्थित रहीं।