11 करोड़ के विकास कार्यो का किया शिलान्यास व लोकार्पण

11 करोड़ के विकास कार्यो का किया शिलान्यास व लोकार्पण
X


चित्तौड़गढ़। विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश के मंत्री सहित पक्ष और विपक्ष के विधायक और मंत्री लगातार शिलान्यास और उद्घाटन करने में लगे हुए हैं। इसी क्रम में सोनगर में राजस्थान धरोहर प्राधिकरण अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने 11 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास कर दावा करते हुए कहा कि राजस्थान में अशोक गहलोत सरकार चौथी बार रिपीट होगी। सोनगर क्षेत्र के लगभग 11 करोड़ रूपए की लागत के विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया गया। जाड़ावत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिये सर्वाधिक बजट उपलब्ध कराया है। चितौड़गढ़ में विकास के रिकॉर्ड तोड़ काम कराये गये हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही फ्लैगशिप एवं अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि इसका लाभ आम लोगों को मिलने लगा है। इस अवसर पर विक्रम जाट, दिनेश सोनी, मोहन धाकड़, रमेश माली, सतीश सुवालका, शंभूलाल धाकड़, देवीलाल धाकड अन्य जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता व ग्रामवासी मौजूद रहे।
 

Next Story