चार करोड़ के विकास कार्यो का किया शिलान्यास
चित्तौड़गढ़। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत के मुख्य आतिथ्य में चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नारेला में सड़को सहित विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास एवं उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। डीएमएफटी मद से नारेला से लक्ष्मीपूरा तक सड़क का शिलान्यास, खेल स्टेडियम, डीएमएफटी मद से मुख्य सड़क से चतरपूरा तक सड़क का शिलान्यास, सीसी रोड इंदिरा कॉलोनी, नाला निर्माण चावंडा माता, सीसी रोड अहीर मोहल्ला, सीसी रोड चावंडा माता का उद्घाटन एवं लोकार्पण किया। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, चांदी बाई खटीक, गिरधारी खटीक, नरपत सिंह, देवीलाल गुर्जर, अरुणा कंवर, लक्ष्मण सिंह, महिपाल सिंह, भंवर अहीर, नंदाबा गुर्जर, रतनलाल गुर्जर, मुकेश खटीक, नारायण गुर्जर, किशन अहीर, दीनदयाल जाट, मुकेश बाथरा, सुरेश खटीक सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।