राहुल से बोले लालू यादव- महात्मा जी अब शादी करिए:हम बारात में चलेंगे

राहुल से बोले लालू यादव- महात्मा जी अब शादी करिए:हम बारात में चलेंगे
X

पटना। पटना में विपक्षी पार्टियों की बैठक में आरजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने राहुल गांधी से कहा, महात्मा जी शादी तो करिए। दाढ़ी बढ़ाकर कहां घूम रहे हैं। हमारी बात मानिए शादी तो करिए। मम्मी आपकी कहती थीं मेरी बात नहीं मानता है शादी आप लोग करवाइए।

अभी भी समय बीता नहीं है। शादी करिए हमलोग बराती चलेंगे। पक्का करना पड़ेगा। आपकी उम्र कहां बीती है। दाढ़ी बढ़ा लिए हैं, अब कटवा लीजिए। नीतीश जी की यह राय है, दाढ़ी छोटा कर लीजिए।

यह बात सुनकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत विपक्ष के सभी नेता हंसने लगे। लालू अपने पुराने अंदाज में दिखे। लालू ने कहा कि राहुल गांधी भारत यात्रा किए, अच्छा काम किए। लोकसभा में भी अडाणी के मामले में अच्छा काम किए।

Next Story