सेना से सेवानिवृत होकर लौटे लांस नायक का किया स्वागत
X
By - piyush mundra |2 July 2023 6:45 PM IST
चितौड़गढ़। दुर्ग चित्तौड़गढ़ देश सेवा का जज्बा लिए हुए, दुर्ग के कई युवा भारतीय सेना में अपने सेवाएं दे चुके है। दुर्ग वासियों का गौरव का पल उस समय देखने को मिला जब दुर्ग निवासी राजेंद्र पिता नरेंद्र कुमावत आज भारतीय सेना से लांस नायक पद से सेवा निवृत होकर अपने गृह नगर पहुंचे। दुर्ग पहुचनें पर नरेंद्र का पूरे दुर्ग वासियों द्वारा भव्य स्वागत एवं अभिनंदन किया। दुर्ग वासियों ने घर आने पर पलक पावड़े बिछाने के साथ ही जगह जगह स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। इस मौके पर बड़े बुजुर्ग, युवा साथी, मित्रो सहित् परिवार जन मौजूद थे।
Next Story