भूमाफियाओं ने बालिका विद्यालय की दीवार तोड़ किया कब्जे का प्रयास, अस्थाई दीवार भी खड़ी की

भूमाफियाओं ने बालिका विद्यालय की दीवार तोड़ किया कब्जे का प्रयास, अस्थाई दीवार भी खड़ी की
X

भीलवाड़ा (हलचल)। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय मौखमपुरा की चारदीवारी तोड़कर अज्ञात भूमाफियाओं ने करोड़ों रुपए की जमीन पर कब्जा करने का प्रयास किया है। दीवार तोडऩे के बाद वहां अस्थाई दीवार भी खड़ी कर दी गई। तोडफ़ोड़ के दौरान पाइप लाईन भी तोड़ दी गई और वहां लगाये गये पौधे भी नष्ट हो गये।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने बीएचएन को जानकारी देते हुए बताया कि 22 साल से बालिका विद्यालय मौखमपुरा में संचालित है और इसकी चारदीवारी भी बनी हुई है लेकिन पिछले दिनों अज्ञात भूमाफियाओं ने करीब दस हजार वर्ग फीट जमीन पर बनी चारदीवारी तोड़ दी, फाटक भी हटा दी। भूमाफियाओं ने जमीन पर कब्जा करने की नीयत से अस्थाई बाउण्ड्री भी बना दी। प्रधानाध्यपाक ने बताया कि तोडफ़ोड़ के कारण पाइप लाईन भी क्षतिग्रस्त हो गई जिससे पीने के पानी की समस्या खड़ी हो गई और वहां लगाये पौधे भी नष्ट हो गये। विद्यालय की ओर से पुलिस में मामला दर्ज कराने की बात भी सामने आई है। श‍िक्षा वभिाग के ईसीओ अवधेश  कुमार शर्मा ने बताया कि इस संबंध में थाने में मामला दर्ज कराने के निर्देश प्रधानाध्‍यापिका गीता ओझा को दिए है।

Next Story