हिमाचल में भूस्खलन से एक ही परिवार के सात सदस्यों की मौत
X
By - Bhilwara Halchal |14 Aug 2023 12:41 PM IST
शिमला, हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले की कंडाघाट तहसील के अंतर्गत जादोन गांव में रविवार की रात भूस्खलन के बाद चार बच्चों और एक महिला सहित एक ही परिवार के सात सदस्यों की घर में दब जाने से मौत हो गई।
ग्राम पंचायत ममलीघ के प्रधान हरिचंद ने बताया कि सभी मृतकों की पहचान कर ली गई है। मृतकों में रतिराम का बेटा हरनाम, उसके दो बच्चे, मृतक हरनाम की पत्नी और रतिराम का पोता और बेटा शामिल है।
राज्य आपदा प्रबंधन के अनुसार वर्तमान में बारिश के कहर ने बुनियादी ढांचे को काफी नुकसान पहुंचाया है और कई लोगों के जीवन को प्रभावित किया है। राज्य में हाल में वर्षाजनित घटनाओं में मरने वालों की संख्या 264 हो गई है। भूस्खलन और अचानक आई बाढ़ से राष्ट्रीय राजमार्ग सहित लगभग 500 सड़कें बह गईं और बाधित हो गईं।
Next Story