देव अमावस्या पर रामधाम में गायों को खिलाई लापसी

देव अमावस्या पर रामधाम में गायों को खिलाई लापसी

भीलवाड़ा (हलचल)। श्रीरामधाम रामायण मंडल ट्रस्ट की ओर से हमीरगढ़ रोड स्थित विरक्त आश्रम रामधाम में स्थित गोशाला में सोमवार को देव अमावस्या के उपलक्ष्य में गायों को हरा चारा व लापसी खिलाई गई। रामधाम में 13 अप्रैल को नवरात्र महोत्सव भी शुरू होगा। प्रवक्ता गोविंद प्रसाद सोडाणी ने बताया कि गायों को लापसी का राधाकृष्ण सोमाणी व लायंस क्लब के सुरेश बिड़ला व अन्य सदस्यों के सहयोग से वितरण हुआ। सोडाणी ने बताया कि मंगलवार से कोविड गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए परंपरागत ढंग से नवरात्र महोत्सव पर नवान्ह पारायण पाठ एवं वार्षिक महोत्सव शुरू होगा। अध्यक्ष सूर्यप्रकाश मानसिंहका ने बताया कि 13 अप्रैल से 21 अप्रैल तक विभिन्न कार्यक्रम होंगे। 66 वां रामचरितमानस नवान्ह पारायण पाठ पहले दिन सुबह 9:15 बजे से 11:15 बजे तक एवं 14 से 21 अप्रैल तक प्रतिदिन सुबह 7:15 से 10:00 बजे तक होगा। व्यास पीठ पर पंडित घनश्याम उपाध्याय मांडल वाले विराजित होंगे। व्यास पीठ व श्रोताओं द्वारा एक साथ पाठ किया जाएगा। पाठ में बैठने वालों को पूरी तरह कोविड-19 की पालना करनी होगी मास्क लगाकर आना होगा।

Read MoreRead Less
Next Story