आईटीआई में रिक्त पदो पर प्रवेश की अन्तिम दिंनाक 28 अगस्त 

आईटीआई में रिक्त पदो पर प्रवेश की अन्तिम दिंनाक 28 अगस्त 
X

चित्तौडगढ। प्रवेश सत्र 2023-24/25 के अन्र्तगत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में विभिन्न व्यवसायों में रिक्त रहे पदों पर प्रवेश प्रकिया हेतु ई-मित्र/ एसएसओ आईडी के माध्यम से सीधे ही संस्थान स्तर पर 10वीं तथा 8वीं कक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थी से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं। आचार्य एवं प्रवेश प्रभारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पी.सी. गुप्ता ने बताया कि आनलाईन आवेदन करने की अन्तिम दिंनाक 28 अगस्त, 2023 एवं संस्थान में आवेदन जमा करने की अन्तिम दिंनाक 29 अगस्त हैं। 

Next Story