आयुष सहायक योग में हुआ कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय की छात्रा लतेश यादव का चयन

आयुष सहायक योग में हुआ कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय की छात्रा लतेश यादव का चयन
X

निंबाहेड़ा | कल्लाजी वैदिक विश्वविद्यालय से 2020-21 सत्र में लतेश यादव ने पी जी योग डिप्लोमा किया था। उसके बाद अनेकों प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण की। इनका लक्ष्य बहुत बड़ा बनना है इसलिए इन्होंने योग शिक्षक का फॉर्म आवेदित किया, जिसमें इनका चयन हुआ। योग विभाग के विभागाध्यक्ष जसबीर ने बताया की विश्वविद्यालय से 12 वीं बाद योग से डिप्लोमा, बी ए बाद पी जी डिप्लोमा, स्नातक एवं एमए योग से करवाई जाती हैं। जिसमें अनेकों विद्यार्थी उत्तीर्ण होकर योग के क्षेत्र में अपना कार्य कर रहे हैं, आगे बढ़ रहे हैं और विश्वविद्यालय का नाम रोशन कर रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रवक्ता ने बताया यहां से पढ़कर विद्यार्थी अपनी योग्यता अनुरूप आवेदन पंजीकरण कर सकता हैं एवं ज्योतिष, हिन्दी, संस्कृत एवं योग से अध्ययन भी करवाया जाता हैं। तीन महिने नि:शुल्क कर्मकांड डिप्लोमा शुरु हो रहा हैं।

Next Story