हास्य योग शिविर सम्पन्न
चित्तौड़गढ़। पूज्य सिंधी पंचायत विकास समिति व झुलेलाल युवा सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को विश्व हास्य दिवस पर प्रताप नगर स्थित शहीद हेमु कॉलानी पार्क में हास्य योग शिविर का आयोजन किया गया। हास्य योग प्रशिक्षक श्याम सुंदर वंगानी ने उपस्थित लोगो को आनंद विभोर कर दिया। डांस प्रशिक्षक वैभव द्वारा जुंबा डांस का अभ्यास कराने से लोग झूमने पर मजबूर हो गये। योग प्रशिक्षक शरद निगम द्वारा योग की विभिन्न विधाओ व डा. लोकेश चौधरी ने नाड़ी शोधन व भ्रामरी प्रणायाम का अभ्यास कराया। इस अवसर पर लोकेश चौधरी द्वारा एक्युप्रेशर की सेवाएं उपलब्ध कराई गई। अंत में प्रतिभागियो को ज्यूस व अंकुरीत नाश्ता उपलब्ध कराया गया। संचालन शंकर वंगानी ने किया। इस अवसर पर कमलेश खटवानी, योेगेश भोजवानी, राजेश तुलसानी, कमल चंचलानी, दिलीप वंगानी, पार्षद मनोज भोजवानी, हरीश गुरनानी, विनोद फुलवानी, विनय मलकानी, घनश्याम वंगानी, भगवती प्रसाद पोरवाल, नरेन्द्र विजयवर्गीय, इंद्रजीतसिंह, अनिल आहुजा, राजु वाधवानी, विनोद तनवानी, रोमा रंगवानी, जया वाधवानी, कोमल आहुजा, वर्षा तुलसानी, नीता मोतियानी, विन्नी वंगानी, भानुश्री रंगवानी, प्रिती फुलवानी, लवीना भोजवानी, विमला सुहालका, अनुष्का राठौड़ सहित बड़़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।