सेटेलाइट हॉस्पिटल का शुभारंभ 15 अगस्त को
भीलवाड़ा। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत, जिला कलेक्टर पीयूष सामरिया के निर्देशन में जिला मुख्यालय स्थित सेटेलाइट हॉस्पिटल को 15 अगस्त को शुरू करने के संदर्भ में पीएमओ दिनेश वैष्णव सहित अन्य चिकित्सा अधिकारियों एवं नगर परिषद के अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने हॉस्पिटल परिसर का निरीक्षण किया। प्रवक्ता नवरतन जीनगर ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समक्ष रा’यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने पुराने महिला बाल चिकित्सालय को सेटेलाइट हॉस्पिटल बनाने की मांग रखी थी, जिसकी घोषणा होकर सभी प्रकार की स्वीकृतीया जारी हो गई और हॉस्पिटल परिसर में फर्नीचर एवं अन्य चिकित्सा उपकरण के लिए डीएमएफटी मद से बजट भी जारी कर दिया गया। इस संदर्भ में जिला कलेक्टर ने मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा वर्ष 202&-24 के तहत 50 शैयाओं युक्त सेटेलाईट चिकित्सालय चित्तौडगढ में खोले जाने की स्वीकृति जारी करने की स्वीकृति के क्रियान्वयन के संबंध में चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया की सेटेलाईट चिकित्सालय संचालन पुराने महिला एंव बाल चिकित्सालय भवन में संचालन किये जाना। निरीक्षण के समय पीएमओ डॉ दिनेश वैष्णव, मीठालाल मीना, जगदीश चौधरी, प्रशासनिक अधिकारी मनोज गोयल, शहर कांग्रेस अध्यक्ष अनिल सोनी, ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट, पूर्व जिला प्रवक्ता महेंद्र शर्मा, राजीव गांधी बिग्रेड जिलाध्यक्ष रतन जाट, परमिंदर सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।