धूमधाम से मनाया लवकुश जन्मोत्सव

धूमधाम से मनाया लवकुश जन्मोत्सव
X

निम्बाहेड़ा। गाँव केली में कुशवाह समाज द्वारा सोमवार को लव कुश जन्मोत्सव कार्यक्रम सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना के प्रतिनिधि व छोटी सादड़ी उपप्रधान विक्रम आंजना की विशेष उपस्थिति में धूमधाम से मनाया गया। जन्मोत्सव के अवसर पर कुशवाह समाज द्वारा गाँव में जुलूस निकाला गया एवं भगवान लवकुश की पूजा अर्चना की गई। इससे पूर्व विक्रम आंजना के कार्यक्रम में पहुँचने पर कुशवाह समाज के पदाधिकारियों द्वारा उपरणा ओढ़ाकर आंजना का स्वागत किया गया। आंजना ने सागर तट बालाजी से जुलूस में शामिल होकर सभी भक्तजनों का उत्साहवर्धन किया। प्रतिवर्ष की भांति ईश्वर आयोजित कार्यक्रम में लव कुश सी द्वारा जुलूस निकाला गया। ढोल बैंड बाजों के साथ जुलूस का समापन गंभीरी नदी के तट शिव घाट पर किया गया!
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष एवं पंचायत समिति सदस्य पिंकेश जैन, सरपंच डला किशनपुरा बाबुलाल धाकड़, केली उपसरपंच सज्जन सिंह, जीएसएस उपाध्यक्ष किशोर शर्मा, राहुल पाटीदार, इकाई अध्यक्ष कोमल कुशवाहा, लव कुश सेवा समिति अध्यक्ष मुकेश मलानिया, राजू, इंद्रमल कुशवाह, राजेश, दिनेश, करूलाल, राम प्रसाद, रतनलाल, रतनलाल, कंवरलाल, हुक्मीचंद कुशवाहा वर्दी चंद मेनारिया, पंकज पाटीदार, नंदलाल कच्छावा, गोरधन कच्छावा, विनोद कच्छावा  पहलाद कुशवाह, डॉक्टर बसेर, श्यामलाल नायक, पहलाद रनोदिया, बालकिशन रनोदिया टीकमचंद कोटवार भंवर डोली, नानूराम कुशवाहा गिसा कुशवाहा, विक्रम मेनारिया, भगत राम कुशवाह, नारायण प्रजापत, कन्हैया लाल प्रजापत, जगन्नाथ गायरी नाथूलाल पटेल,रामलाल मोर, गणपत होलकिया, नवनीत कुशवाहा सहित सैकडो की संख्या में माताएं बहने वह ग्रामीण जन और समाजजन उपस्थित थे।

Next Story