पालका में 11 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन

पालका में 11 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन
X

चित्तौडगढ़़। राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत पालका में 11 करोड़ के विकास कार्यों का शिलान्यास व उद्घाटन किया। 
राज्यमंत्री ने कहा वर्तमान विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने एक स्कूल और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नही खोला हमने मेडिकल कॉलेज सेटेलाइट हॉस्पिटल सहित 8 कॉलेज दिए हमारा विजन क्षेत्र का विकास विधायक का विजन स्वयं का विकास।
समारोह में पूर्व उप जिला प्रमुख जनक सिंह, विशिष्ट अतिथि ब्लॉक अध्यक्ष विक्रम जाट, जिला महामंत्री किशोर धाकड़, मंडल अध्यक्ष दिनेश सोनी थे। राज्य मंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने स्थानीय ग्राम पंचायत में जो विकास कार्य करवाए हैं, वह ऐतिहासिक हैं। इस मौके पर संगठन महामंत्री लादू लाल धाकड़, सरपंच नैनसिंह मीणा, देवीलाल धाकड़ सेमलपुरा, मोहन धाकड़ सौनगर, भरत धाकड़ अमरपुरा, सौरभ कोठारी, पूर्व सरपंच नंदलाल धाकड़, नंद लाल सालवी, रामलाल धाकड़, इकाई अध्यक्ष बंसीलाल धाकड़, वार्ड पंच लादू लाल धाकड़ आदि मौजूद रहे।

Next Story