554 रेलवे स्टेशन का शिलान्यास और एक स्टेशन का लोकार्पण 26 फरवरी को
26 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत सम्पूर्ण भारतीय रेल के 554 रेलवे स्टेशन का शिलान्यास और एक स्टेशन का लोकार्पण और 1500 रेल फ्लाई ओवर/रेल अण्डरपास का शिलान्यास एवं लोकार्पण करेंगे। जिसमें उत्तर पश्चिम रेलवे के 24 स्टेशन शामिल हैं। अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत इन स्टेशनों पर कई विकास कार्य किए जाएंगे। अलग प्रवेश और निकास द्वार के साथ सर्कुलेटिंग क्षेत्र का विकास, ऑटो, दोपहिया और चार पहिया वाहनों के लिए पार्किंग, यात्रियों को उतारने और चढ़ाने के लिए पोर्च, मुख्य प्रवेश द्वार पर पोर्च सहित नया स्टेशन भवन, प्लेटफार्म शेल्टर, दिव्यांगजनों के लिए सुविधायुक्त शौचालय, पानी बूथ, बेहतर साइनेज, प्लेटफार्मों पर कोच इंडिकेशन बोर्ड, फर्नीचर तथा 12 मीटर चौड़े फुट ओवर ब्रिज जैसी सुविधाओं का विकास किया जाएगा।
इसी कड़ी में अजमेर मंडल के छह स्टेशनों को अमृत स्टेशन के रूप में विकास एवं 17 आरओबी/आरयूबी/सबवे का शिलान्यास व लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 26 फरवरी 2024 को किया जाएगा। अजमेर मंडल के छह स्टेशनों में अजमेर, ब्यावर, फतेहनगर, जवाई बांध, रानी और सोमेसर स्टेशन शामिल हैं, जिन्हें अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत विकसित किया जाएगा।