कृषि मंडी में 1 करोड़ 34 लाख रुपए के विकास कार्य का शिलान्यास
चित्तौडगढ़। राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने जिला मुख्यालय पर कृषि उपज मंडी में सीसी सडक़ सहित पेयजल सहित महिला पुरुष शौचालय का होगा निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।
प्रवक्ता रतनलाल भोई ने बताया की चितौडग़ढ़ जिला मुख्यालय पर कृषि मंडी में आधारभूत सुविधाएं एवं अन्य कार्यों के लिए स्थानीय व्यापारी की मांगो को देखते हुए राज्यमंत्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कृषि विपणन मंत्री मुराली लाल ने निर्देशन में 1 करोड़ 34 लाख रूपए की स्वीकृति जारी हुई थी।
समारोह में कृषि मंडी अध्यक्ष अजय साहनी उपाध्यक्ष रतनलाल भोई द्वारा अतिथियों का स्वागत अभिनंदन कर आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता प्रेम प्रकाश मूंदड़ा, नगर परिषद सभापति संदीप शर्मा, शहर अध्यक्ष अनिल सोनी, ग्रामीण अध्यक्ष विक्रम जाट, साउथ जोन अध्यक्ष विजय चौहान, किशोर धाकड़ पार्षद शैलेंद्र सिंह शक्तावत सरपंच दिनेश भोई, बबलु भोई, फकरूदीन मेवाफरोश, दीपक माखीजा, ताराचंद भोई, नरेन्द्र मामनानी, मेघराज माली, महेश कीर, धनसुख भाई, महेन्द्र, पवन माली, नरेश मेनारिया, शिव मेनारिया, दीपु, भरत कीर, सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी के साथ व्यापारीगण मोजूद रहे।