अफीम काश्तकारों को पट्टा वितरण कार्य जारी

अफीम काश्तकारों को पट्टा वितरण कार्य जारी
X


चित्तौड़गढ़। जिले में केंद्रीय नारकोटिक्स विभाग ने अफीम नीति जारी होने के बाद से पात्र लाइसेंसी किसानों को पट्टा वितरण का कार्य जारी है। संसदीय क्षेत्र में 20 हजार किसानों को इस बार समान आरी के पट्टे मिलेंगे। गत दिनों वित्त मंत्रालय ने अफीम नीति घोषित कर दी थी, जिसके तहत इस बार सभी पात्र किसानों को समान दस दस आरी के पट्टे दिए जा रहे हैं। स्थानीय केंद्रीय नारकोटिक्स कार्यालय में स्थापित तीनों ही खंड प्रथम, द्वितीय व तृतीय में पट्टा वितरण कार्य जारी है। ये पट्टा वितरण कार्य 5 नवम्बर तक जारी रहेगा। इस बार चीरे लगाने व सीपीएस मेथर्ड के जरिये करीब 20 हजार किसानों को पट्टे मिलेंगे। केंद्र सरकार के निर्देश पर इस वर्ष अफीम काश्तकारों द्वारा पट्टों के लिये पहले ऑनलाईन आवेदन किया जा रहा है, जिसके बाद में मुखिया के साथ कार्यालय पहुंच ऑफलाईन आवेदन कर रहे है। ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया में सफलता मिलने पर आने वाले समय में इस पद्धती के मार्फत पट्टे जारी किये जा सकें जिसके चलते काश्तकारों को कार्यालय के चक्कर से निजात मिल सकेगी।
 

Next Story