एक्टिंग छोड़ खेतीबाड़ी में लगे ये Bollywood सितारे
हेल्दी रहना कितना ज़रूरी है ये बात बॉलीवुड स्टार्स से बेहतर आपको कोई नही बता सकता। खुद को फिट रखने के लिए ये जिम-योग जमकर करते है और ऑर्गेनिक फ़ूड ही खाते हैं। बहुत से स्टार्स तो ऐसे हैं जो खुद ऑर्गैनिक खेती करते हैं और उसे बेचकर कमाई भी कर रहे है। चलिए उनके बारे में ही बताते है…
धर्मेंद्र देओल अपने फार्म हाउस में रहते है और वह खेतीबाड़ी करते है सब जानते है। वह कई बार वीडियो भी शेयर कर चुके है लेकिन वह अपने फार्म हाउस की देसी फल-सब्जियां बेचकर कमाई भी कर रहे है
आर माधवन भले ही अब बॉलीवुड से दूर हैं लेकिन वो साउथ में एक्टिव है लेकिन लॉकडाउन में उन्होंने बंजर जमीन खरीदी थी जिस पर अब वो खेती करते है
राखी गुलज़ार काफी लंबे समय से इंडस्ट्री से दूर है दरअसल राखी सब कुछ छोड़ छाड़ कर खेती बाड़ी में बिजी है। वह अपने पनवेल वाले फार्म हाउस में रहती है, जहां उन्होंने जानवर पाल रखे है और वह खेती भी करती है। इस काम से उन्हें शांति मिलती है।
प्रीति जिंटा भी फ़िल्मों से अब दूर ही हैं। वह अपनी फैमिली लाइफ़ में बिजी है और उन्होंने घर में गार्डन बना रखा है जिसकी वीडियो भी वो शेयर करती है। इसके अलावा हिमाचल में उनके सेब के बाग भी हैं और वह हिमाचल में एप्पल फार्मिंग कम्यूनिटी का हिस्सा भी हैं।
लकी अली जो बॉलीवुड सिंगर है लेकिन अब उन्होंने अपनी अलग ही दुनिया बसा ली है। किसानों के साथ मिलकर वह खेती कर रहे और पैसे भी कमा रहे हैं।
शिल्पा शेट्टी अक्सर पहले गार्ड्निंग करते की विडियो शेयर करती रही है। शिल्पा घर पर गार्ड्निंग के जरिए कई तरह की सब्जियां उगाती हैं
ऐसे बहुत सारे स्टार्स और भी है जो खेतीबाड़ी करते है।सैफ़ अली खान के पास भी बहुत सी ज़मीन ऐसी है जहां खेतीबाड़ी की जाती है। वैसे हेल्दी रहना है तो हेल्दी खाना भी बहुत जरुरी है।