लीजेंड क्रिकेट लीग मैच 30 को जोधपुर में, भीलवाड़ा से एलएनजे ग्रुप मीडियाकर्मी व अन्य लोगों के लिए भेजेगा आधा दर्जन से अधिक बसें

लीजेंड क्रिकेट लीग मैच 30 को जोधपुर में, भीलवाड़ा से एलएनजे ग्रुप मीडियाकर्मी व अन्य लोगों के लिए भेजेगा आधा दर्जन से अधिक बसें
X

भीलवाड़ा (हलचल)। एलएनजे ग्रुप भीलवाड़ा के पत्रकारों के साथ ही अन्य लोगों को 30 सितम्बर को जोधपुर के बरकतउल्ला स्टेडियम में होने वाले क्रिकेट मैच दिखायेगा। इसके लिए भीलवाड़ा से जोधपुर ले जाने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा बसों की व्यवस्था की है।
एलएनजे ग्रुप के ओएसडी और पूर्वांचल जन चेतना समिति ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष रजनीश वर्मा ने हलचल को यह जानकारी देते हुए बताया कि लीजेंड क्रिकेट के तहत बीएसएल की टीम भीलवाड़ा किंग्स द्वारा खेले जाने वाले क्रिकेट मैच के प्रदर्शन को दिखाने के लिए भीलवाड़ा के मीडिया कर्मियों के साथ ही अन्य लोगों को जोधपुर ले जाने के लिए आधा दर्जन से ज्यादा बसों की व्यवस्था की है। 
उन्होंने बताया कि जोधपुर जाने वाले मीडियाकर्मियों व अन्य लोगों के लिए सूची तैयार की जाएगी। जोधपुर जाने वाले मीडियाकर्मियों व अन्य लोगों के लिए खाने पीने की व्यवस्था भी एलएनजे ग्रुप करेगा। 

इस अवसर पर एलएनजे ग्रुप के सीओओ एसके मित्तल अतुल यादव पूर्वांचल समिति के डॉ अशोक सिंह मेडिकल रिलीफ कमिटी के हारून रंगरेज गौ सेवा संघ से राकेश मानसिंहका दीपक व्यास जुगल बंजारा धर्मेंद्र कोठारी मोहित गोस्वामी राजकुमार जैन इत्यादि मौजूद थे।

Next Story