तेंदुआ व जंगली सुअर गिरे कुएं में

तेंदुआ व जंगली सुअर गिरे कुएं में
X


चित्तौड़गढ़। जिले के भिछोर गांव के एक खेत में बने कुएँ में तेंदुआ और जंगली सूअर गिर गए, जिनका वन विभाग की टीम ने रेसक्यू कर दोनों को सुरक्षित वन क्षेत्र की ओर छोड़ दिया। जंगली सूअर के शिकार के चक्कर में भिछोर गांव के खेत पर बने कुएँ में तेंदुआ और सूअर दोनों गिर गए। सूचना पर मौक़े पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। कुएँ में गिरे तेंदुए और जंगली सूअर की जानकारी मिलने पर बस्सी वन विभाग की टीम रेंजर सुनील यादव, सहायक वनपाल विनोद कुमार खटीक, ललित सिंह, मुकेश खारोल, मनोहर सिंह, कन्हैया लाल राधे श्याम आदि ने मौक़े पर पहुंच ग्रामीणों के सहयोग से दोनों का रेसक्यू ऑपरेशन शुरु किया। कड़ी मशकक्त के बाद दोनों का कुएँ से सुरक्षित बाहर निकाल कर वन क्षेत्र की ओर छोड़ दिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
 

Next Story